शमी की शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों ने दिखाया दम, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

मोहम्मद शमी (51 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले में शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट से शिकस्त दी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 22, 2023, 10:33 PM IST
  • पहले वनडे में टीम इंडिया ने जीत हासिल की
  • सूर्या-केएल ने जड़ी फिफ्टी
शमी की शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों ने दिखाया दम, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
Live Blog

नई दिल्लीः मोहम्मद शमी (51 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले में शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया की पारी को 276 रन पर समेटने के बाद भारत ने 48.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाकर आगामी विश्व कप की अपनी तैयारियों को पुख्ता किया. 

भारत के लिए शुभमन गिल (74) और रुतुराज गायकवाड़ (71) ने पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी. तो वहीं कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 58) और सूर्यकुमार यादव (50) ने पांचवें विकेट के लिए 85 गेंद में 80 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचाया. गिल ने 63 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये तो वहीं रुतुराज ने 77 गेंद की पारी में 10 चौके जड़े. मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार ने 49 गेंद में पांच चौका और एक छक्का लगाया जबकि विजयी छक्का जड़ने वाले राहुल ने 63 गेंद की पारी एक छक्का और चार चौके लगाये. 

22 September, 2023

  • 21:51 PM

    केएल राहुल और सूर्या की फिफ्टी के दम पर टीम इंडिया ने 5 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया है. 

  • 21:00 PM

    40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर अब 221 रन पर पहुंच गया है. 60 गेंदों में जीत के लिए भारत को अब केवल 56 रनों की दरकार है.

  • 20:34 PM

    34 ओवर के बाद भारत का स्कोर अभी 190 रन है. 16 ओवर में जीत के लिए टीम इंडिया को 86 रन बनाने होंगे. सूर्या और केएल राहुल की जोड़ी अभी मैदान में है.

  • 19:46 PM

    24 ओवर के बाद 277 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का स्कोर अभी केवल 148-2 है. गिल एक छोर पर अर्धशतक जमाकर खड़े हैं.

  • 19:20 PM

    18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर अब 122 रन हो गया है. गायकवाड़ और गिल तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं.

  • 18:40 PM

    9 ओवर के बाद 277 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 55 रन बना लिए हैं.  गिल-गायकवाड़ कर रहे आतिशी बल्लेबाजी.

  • 18:18 PM

    शुभमन गिल और गायकवाड़ की जोड़ी धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रही है. 7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 43-0 है.

  • 18:02 PM

    IND vs AUS Live Score: पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 276 रन बनाए हैं. अब भारतीय सलामी जोड़ी मैदान में है. गायकवाड़ और गिल ने पारी का आगाज किया है.

  • 16:28 PM

    IND vs AUS Live Score: बारिश के कारण रुका हुआ मुकाबला फिर से शुरू हो गया है. 38 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अभी 182-4 है.

  • 15:46 PM

    IND vs AUS Live Score: ग्रीन-लाबुशेन के बीच जमी साझेदारी, भारत को विकेट की तलाश. 32 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 156-3 है.

  • 15:21 PM

    IND vs AUS Live Score: 25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 127-3 है. लाबुशेन और कैमरून ग्रीन की जोड़ी इस वक्त मैदान में है.

  • 15:07 PM

    IND vs AUS Live Score: वार्नर के बाद स्मिथ भी पवेलियन लौट गए हैं. शमी को दूसरी सफलता मिली है. अब भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से हावी हैं.

  • 14:46 PM

    IND vs AUS Live Score Updates: स्मिथ और वार्नर खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18 ओवर के बाद 98-1 है.

  • 14:25 PM

    IND vs AUS Live Score Updates: डेविड वॉर्नर के वनडे में 101 छक्के पूरे

  • 14:16 PM

    IND vs AUS Live Score Updates: 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर: 42/1

  • 14:05 PM

    IND vs AUS Live Score Updates: ऑस्ट्रेलिया की धीमी शुरुआत, शमी और बुमराह ने बांधकर रखा

    8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोरः 31/1
    वॉर्नरः 6
    स्मिथः 17

  • 13:35 PM

    IND vs AUS Live Score Updates: स्टीव स्मिथ मैदान पर, डेविड वॉर्नर का दे रहे साथ

  • 13:34 PM

    IND vs AUS Live Score Updates: ऑस्ट्रेलिया को पहले ही ओवर में पहला झटका, मोहम्मद शमी ने मार्श को किया आउट

  • 13:32 PM

    IND vs AUS Live Score Updates: डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने की ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत, मोहम्मद शमी करा रहे पहला ओवर

  • 13:07 PM

    IND vs AUS Live Score Updates: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 

    डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जांपा

  • 13:06 PM

    IND vs AUS Live Score Updates: भारत की प्लेइंग 11

    शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

  • 13:05 PM

    IND vs AUS Live Score Updates: भारतीय प्लेइंग 11 में रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, आर अश्विन और मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 को जगह

  • 13:01 PM

    IND vs AUS Live Score Updates: भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

  • 12:51 PM

    IND vs AUS Live Score Updates: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 146 वनडे मैच हुए हैं. भारत ने 54 वनडे जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 82 मैच में जीत हासिल की है.

ट्रेंडिंग न्यूज़