PAK vs ENG T20 WC Final highlights: बाबर नहीं दोहरा सके इमरान का कारनामा, इंग्लैंड ने मेलबर्न पर ही लिया 30 साल पुराना बदला

ENG vs Pak T20 World Cup Final highlights Commentary: ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा 8वां टी20 विश्वकप इंग्लैंड के नाम रहा जिसने मेलबर्न के मैदान पर रविवार को पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार अपनी टीम को टी20 विश्वकप का चैम्पियन बनाया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 13, 2022, 05:13 PM IST
  • पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है फाइनल
  • जो भी जीतेगा वो करेगा वेस्टइंडीज की बराबरी
PAK vs ENG T20 WC Final highlights: बाबर नहीं दोहरा सके इमरान का कारनामा, इंग्लैंड ने मेलबर्न पर ही लिया 30 साल पुराना बदला
Live Blog

ENG vs Pak T20 World Cup Final highlights Commentary: ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा 8वां टी20 विश्वकप इंग्लैंड के नाम रहा जिसने मेलबर्न के मैदान पर रविवार को पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार अपनी टीम को टी20 विश्वकप का चैम्पियन बनाया. इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान की टीम को निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बनाने दिया.

जवाब में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने थोड़ी चुनौती दी और मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश जरूर की लेकिन बेन स्टोक्स ने नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर अपनी टीम को दोबारा विश्व चैम्पियन बना दिया. इसके साथ ही जो लोग लगातार बाबर आजम से 1992 दोहराने की कामना कर रहे थे उनके सपने भी अधूर रह गये. वहीं इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान से 30 साल पुरानी हार का बदला ले लिया. इंग्लैंड की टीम ने एक ओवर पहले ही मैच को खत्म कर दिया.

उल्लेखनीय है कि इस विश्वकप में पाकिस्तान के लिये 1992 विश्वकप का इतिहास खुद को दोहरा रहा है जहां पर पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज पर लगभग बाहर हो गई थी लेकिन बारिश ने एक अंक दिलाकर उसकी वापसी कराई और किस्मत के सहारे वहां भी उसने सेमीफाइनल के लिये क्वालिफाई किया. इमरान खान की कप्तानी वाली पाकिस्तान की उस टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और फाइनल में इंग्लैंड को मात देकर पहला विश्वकप अपने नाम किया था. वहीं जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ग्राहम कूच के नेतृत्व वाली टीम को 3 दशक पहले मिली हार का बदला ले लिया है.

 ENG vs Pak T20 World Cup Final LIVE ball to Ball Updates:

13 November, 2022

  • 16:57 PM

    ENG vs Pak T20 World Cup Final highlights Commentary: बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में नाबाद 52 रन की पारी खेलकर 2016 फाइनल की अपनी गलती को सुधार दिया और अपनी टीम को दोबारा विश्व चैम्पियन बना दिया है. इंग्लैंड की टीम ने एक ओवर पहले ही मैच को अपने नाम कर लिया और 5 विकेट से इंग्लैंड को जीत दिलाकर दूसरी बार खिताब जिता दिया.

  • 16:53 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: 17वें ओवर के लिये मोहम्मद वसीम जूनियर गेंदबाजी करने आये हैं जिनकी पहली ही गेंद पर मोइन अली ने ऑफ साइड पर चौका लगाया, तो वहीं पर अगली गेंद पर डीप मिड विकेट की दिशा में दूसरा चौका लगा दिया. वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा चौका लगाकर 16 रन बटोर लिये. 17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 126/4 हो गया है. अब जीत के लिये 18 गेंद में 12 रन की दरकार रह गई है.

  • 16:47 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: 16वें ओवर के लिये शाहीन शाह अफरीदी गेंदबाजी करने आये थे जो कि पहली गेंद फेंकने के बाद चोट के चलते आगे नहीं डाल सके, तो वहीं पर उनकी जगह इफ्तिखार अहमद को ओवर पूरा करने के लिये बुलाया गया. जिन्होंने 5 गेंद में 13 रन दे डाले. 16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 110/4 हो गया है. अब जीत के लिये 24 गेंद में 28 रन की दरकार रह गई है.

  • 16:42 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: 15वें ओवर में आखिरकार बेन स्टोक्स के बल्ले से चौका आ गया, जिसके चलते इंग्लैंड की टीम का स्कोर 97/4 हो गया है.

  • 16:37 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: 14वें ओवर से सिर्फ 2 रन आये और इंग्लैंड की टीम का स्कोर 89/4 हो गया है. इंग्लैंड की टीम को जीत के लिये अब 36 गेंद में 49 रन की दरकार रह गई है.

  • 16:32 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: 13वें ओवर के लिये शादाब खान गेंदबाजी करने आये जिन्होंने हैरी ब्रुक का विकेट लिये और सिर्फ 5 रन दिये. 13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 87/4 हो गया है.

  • 16:04 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: 12 ओवर का खेल समाप्त हो गया है और इंग्लैंड की टीम फिलहाल मैच में काफी आगे चल रही है. इंग्लिश टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिये हैं और 48 गेंद में जीत के लिये 56 रन की दरकार रह गई है.

  • 16:01 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: शादाब खान पावरप्ले के बाद गेंदबाजी करने आये हैं जिनकी पहली ही गेंद पर बेन स्टोक्स ने एक रन लिया और टीम के 50 रन पूरे हो गये हैं. वहीं तीसरी गेंद पर 2 रन लेकर ब्रुक ने स्ट्राइक अपने पास रखी. इस ओवर से 5 रन आये, 7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 54/3 हो गया है.

  • 15:58 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: हैरी ब्रुक ने आते ही हैरिस राउफ की गेंद पर डीप मिड विकेच की दिशा में चौका लगाया. पावरप्ले समाप्त होने के बाद इंग्लैंड की टीम ने 49/3 का स्कोर खड़ा कर लिया है.

  • 15:55 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: पावरप्ले का आखिरी ओवर हैरिस राउफ लेकर आये हैं, जिन्होंने तीसरी गेंद पर जोस बटलर को मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराकर तीसरा झटका दे दिया है.

  • 15:49 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: पांचवे ओवर के लिये नसीम शाह गेंदबाजी करने आये हैं जिनकी दूसरी गेंद पर वाइड के साथ चौका आया तो इंग्लैंड के खाते में 5 रन जुड़ गये. पाचंवी गेंद पर बटलर ने बैकवर्ड स्कवॉयर लेग की दिशा में छक्का लगाया. 5 ओवर्स के बाद इंग्लैंड का स्कोर 43/2 हो गया है.

  • 15:14 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: इंग्लैंड की टीम ने भी खेलना शुरू कर दिया है जिसके 4 ओवर का खेल समाप्त हो गया है. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने विस्फोटक शुरुआत के बावजूद हार नहीं मानी और पहले शाहीन अफरीदी ने एलेक्स हेल्स को 1 रन के स्कोर पर वापस भेजा. वहीं हैरिस राउफ ने फिल सॉल्ट को 10 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन भेज दिया. 4 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम का स्कोर 32/2 हो गया है.

  • 15:08 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: पारी का आखिरी ओवर फेंकने के लिये क्रिस जॉर्डन आये हैं जिन्होंने पहली 3 गेंदों में कोई रन नहीं दिया और तीसरी गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में मोहम्मद वसीम जूनियर कैच आउट हो कर वापस लौटे. इसके साथ पाकिस्तान की टीम का 8वां विकेट गिरा. चौथी गेंद पर हैरिस राउफ ने एक रन लेकर शाहीन अफरीदी को स्ट्राइक दी. पांचवी गेंद पर उनके बल्ले का किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर के पीछे निकल गई, जिसके चलते पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी. इंग्लैंड को चैम्पियन बनने के लिये 138 रन की दरकार रह गई है.

  • 15:03 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: सैम कर्रन फिर से डेथ ओवर्स में किफायती गेंदबाज साबित हो रहे हैं और एक बार फिर से उन्होंने यहां पर विकेट लेकर पाकिस्तान को 7वां झटका दिया और फिर से किफायती ओवर फेंकते हुए सिर्फ 4 रन दिये. 19 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 131/7 हो गया है.

  • 14:58 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: क्रिस जॉर्डन ने 18वें ओवर में पाकिस्तान की टीम को एक और झटका दिया और शादाब खान के रूप में छठा झटका दिया. चौथी गेंद पर इंग्लैंड से गलती हुई और पाकिस्तान की टीम ने 3 रन ले लिये. 18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 127/6 हो गया है.

  • 14:53 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: सैम कर्रन 17वां ओवर करने आये हैं जिनकी पहली ही गेंद पर 2 रन लिये. कर्रन ने अपनी टीम को वो विकेट दिलाई जिसकी उसे सबसे ज्यादा दरकार थी. शान मसूद ने 38 रन बना लिये थे लेकिन सैम कर्रन ने उन्हें आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया. कर्रन ने सिर्फ 3 रन और एक विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया. 17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 122/5 हो गया है.

  • 14:48 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: बटलर ने बेन स्टोक्स को चौथा ओवर के लिये भी बुला लिया है. बेन स्टोक्स की पहली ही गेंद पर शादाब खान ने 2 रन लिये, वहीं अगली गेंद वाइड रही. तीसरी गेंद पर शादाब खान ने चौका लगा दिया. इस ओवर से 13 रन आये जिसके चलते पाकिस्तान का स्कोर 119/4 हो गया है.

  • 14:41 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: क्रिस जॉर्डन 15वां ओवर लेकर आये हैं जिनकी पहली ही गेंद शान मसूद के चेहरे पर जाकर लगी. वहीं दूसरी गेंद पर मसूद ने एक रन लेकर शादाब खान को स्ट्राइक दी. तीसरी गेंद पर शादाब ने एक रन लिया जिसके साथ पाकिस्तान के 100 रन पूरे हो गये हैं. तीसरी गेंद पर मसूद ने एकस्ट्रा कवर के ऊपर से चौका लगा दिया. इस ओवर से 8 रन आये जिसके चलते पाकिस्तान का कुल स्कोर 106/4 हो गया है.

  • 14:39 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: आदिल राशिद अपना आखिरी ओवर लेकर आये हैं जिन्होंने 5 गेंदे तो बहुत बेहतरीन फेंकी लेकिन एक गेंद पर शादाब खान ने चौका मारकर ओवर से 8 रन बटोर लिये. 14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 98/4 हो गया है.

     

  • 14:33 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: 13वें ओवर के लिये बेन स्टोक्स गेंदबाजी करने आये जिन्होंने दूसरी ही गेंद पर अपनी टीम को चौथी सफलता दिलाई. इफ्तिखार खान बिना खाता खोले लौटे. 13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 90/4 हो गया है.

     

  • 14:21 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: 11वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन गेंदबाजी करने आये जिनके खिलाफ शान मसूद ने एक छक्का, एक चौका लगाकर 16 रन बटोरे. वहीं 12वें ओवर में आदिल राशिद ने पहली ही गेंद पर बाबर आजम का विकेट लेकर अपनी टीम की वापसी करा दी. इतना ही नहीं राशिद ने मेडेन ओवर फेंका. 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 84/3 हो गया है.

     

     

     

  • 14:18 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: 10वें ओवर के लिये आदिल राशिद फेंकने आये जिनके खिलाफ सिर्फ 9 रन आये. 10 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम का स्कोर 68/2 हो गया है.

     

     

     

  • 14:13 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: 9वें ओवर के लिये क्रिस जॉर्डन फेंकने आये जिनकी दूसरी ही गेंद पर बाबर ने चौका लगाया, लेकिन इसके बावजूद वो किफायती साबित हुए. 9 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम का स्कोर 59/2 हो गया है.

  • 14:08 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: 8वें ओवर के लिये आदिल राशिद गेंद करने आये जिन्होंने पहली ही गेंद पर मोहम्मद हारिस को बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराकर दूसरा झटका दिया. इसके बाद शान मसूद बल्लेबाजी करने आये हैं. बाबर ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर टीम के स्कोर को 50 पर पहुंचा दिया. 8 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम का स्कोर 50/2 हो गया है.

  • 14:04 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: 7वें ओवर के लिये बेन स्टोक्स गेंदबाजी करने आये जिन्होंने एक बार फिर से किफायती ओवर फेंक कर दबाव बनाया. 7 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम का स्कोर 45/1 हो गया है.

  • 14:02 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: पावरप्ले का आखिरी ओवर क्रिस वोक्स करने आये हैं जिनकी दूसरी गेंद पर बाबर आजम ने चौका लगाया. वहीं आखिरी गेंद पर हारिस ने चौका लगाकर पावरप्ले खत्म किया. 6 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम का स्कोर 39/1 हो गया है.

  • 14:00 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: इसके साथ ही सैम कर्रन टी20 विश्वकप में इंग्लैंड के लिये सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं, सैम कर्रन (11 विकेट, 2022), रेयान साइडबॉटम (10 विकेट, 2010), ग्रीम स्वान (10 विकेट, 2010) और डेविड विली (10 विकेट, 2016) का नाम शामिल है.

  • 13:56 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: सैम कर्रन ने अपनी टीम को वो सफलता दिला दी है जिसकी इंग्लैंड को बहुत जरूरत थी. इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने किफायती ओवर डाला जिसके चलते पाकिस्तान की टीम का स्कोर 5 ओवर के बाद 29/1 हो गया है.

  • 13:52 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: पांचवे ओवर के लिये सैम कर्रन गेंदबाजी करने आये हैं जिनकी पहली ही गेंद पर मोहम्मद रिजवान बोल्ड हो गये हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम को पहला झटका लग गया है. रिजवान 14 गेंद में सिर्फ 15 रन ही बना सके हैं.

  • 13:47 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: चौथे ओवर के लिये क्रिस वोक्स आये जिनकी पहली ही गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने डीप मिड विकेट की दिशा में छक्का लगाया तो वहीं अगली गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक बाबर को दे दी. इस ओवर से 12 रन आये जिसके चलते 4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 28/0 हो गया है.

  • 13:44 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: तीसरे ओवर के लिये सैम कर्रन गेंदबाजी करने आये हैं. कर्रन ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन दिये. 3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 16/0 हो गया है.

  • 13:37 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: दूसरे ओवर के लिये क्रिस वोक्स गेंदबाजी करने आये हैं जिन्होंने वाइड के साथ ओवर का आगाज किया. वोक्स ने अच्छी गेंदबाजी की और सिर्फ 4 रन दिये. 2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 12/0 हो गया है.

  • 13:24 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live updates: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच का आगाज हो गया है जिसका पहला ओवर बेन स्टोक्स को दिया गया. स्टोक्स ने ओवर का आगाज ही नो बॉल के साथ किया, जिस पर कप्तान बाबर ने एक रन लिया. अगली गेंद वाइड रही, हालांकि फ्री हिट पर रिजवान कोई फायदा नहीं उठा सके. पहले ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 8/0 हो गया है.

  • 13:24 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live Updates: इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद.

  • 13:02 PM

    PAK vs ENG T20 WC Final Live Updates: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी.
     

  • 12:34 PM

    England vs Pakistan T20 World Cup Final Live: इंग्लैंड की टीम के लिये कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है और मेलबर्न के मैदान पर रनों का पीछा करना चाहेंगे. दोनों ही टीमों ने इस मैच में अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

  • 12:19 PM

    T20 World Cup Final LIVE Commentary: बाबर ने कहा, ‘पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल करना मैच के लिये अहम होता है. यहां तक कि जब आप बल्लेबाजी करते हो तो आप आने वाले बल्लेबाजों के लिये अच्छी लय बनाना चाहते हो. हम इस लय को बनाये रखने कोशिश करेंगे ताकि बेहतर प्रदर्शन करें. निश्चित रूप से जब आप अच्छा स्कोर नहीं बना रहे होते हो तो आप पर काफी दबाव बन जाता है. लेकिन मैं मध्यक्रम की तारीफ करना चाहूंगा, उन्होंने जिम्मेदारी उठायी और वो हासिल किया जो मैं और रिजवान नहीं कर पाये थे.’

  • 12:18 PM

    T20 World Cup Final LIVE Commentary: बाबर और उनके सलामी जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान पहले छह ओवर में मिले मौकों का फायदा उठाना चाहेंगे. उन्होंने स्वीकार किया कि जब वह ग्रुप के लीग मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना सके तो वह काफी दबाव में थे.

  • 12:17 PM

    T20 World Cup Final LIVE Commentary: बाबर ने कहा, ‘हां, मेरा मानना है कि हम भले ही अच्छी शुरूआत नहीं कर सके हों लेकिन हमने शानदार लय से वापसी की. पिछले तीन-चार मैचों में पाकिस्तानी टीम व्यक्तिगत और टीम के स्तर पर काफी अच्छा खेली है. हम इस उपलब्धि के लिये बहुत मेहनत कर रहे हैं. फाइनल में पहुंचना सपने के साकार होने जैसा लगता है.’

  • 12:16 PM

    T20 World Cup Final LIVE Commentary: आजम ने कहा, ‘इंग्लैंड की टीम काफी प्रतिस्पर्धी है, भारत के खिलाफ जीत से फाइनल में पहुंचना इसका सबूत है. हमारी रणनीति अपनी योजना पर अडिग रहना और अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को अपनी मजबूती के तौर पर इस्तेमाल करके फाइनल जीतने की होगी.’

  • 12:16 PM

    T20 World Cup Final LIVE Commentary: बाबर ने यह स्वीकार करने में हिचकिचाहट नहीं दिखायी कि शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ की चौकड़ी उनकी टीम की मजबूती है.

  • 12:15 PM

    T20 World Cup Final LIVE Commentary: बाबर ने शनिवार को कहा, ‘मैं नर्वस होने के बजाय उत्साहित ज्यादा हूं क्योंकि हमने अपने पिछले तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. इसमें कोई शक नहीं कि दबाव होता है लेकिन इसे सिर्फ आत्मविश्वास और खुद पर भरोसे से ही दबाया जा सकता है और अच्छे नतीजे के लिये यह जरूरी है कि प्रत्येक को ऐसा करना चाहिए.’

     

  • 11:11 AM

    T20 World Cup Final LIVE Commentary: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम अपने देश के महान क्रिकेटर इमरान खान की उपलब्धि की बराबरी करने से महज एक मैच दूर हैं और उनका कहना है कि वह इसके लिये ‘नर्वस होने के बजाय काफी उत्साहित’ हैं. पाकिस्तान की टीम रविवार को एमसीजी पर टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी.

  • 11:10 AM

    T20 World Cup Final LIVE Commentary: बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले कहा ,‘मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव ने बेखौफ खेल दिखाया . इतने सितारों से भरी टीम का उसका ऐसा प्रदर्शन शानदार रहा. मुझे लगता है कि शादाब खान को पुरस्कार मिलना चाहिये. उसकी गेंदबाजी शानदार रही और बल्लेबाजी में भी सुधार आया है . उसने तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और उसकी फील्डिंग भी गजब की थी.’

  • 11:06 AM

    T20 World Cup Final LIVE Commentary: आईसीसी ने नौ खिलाड़ियों को चुना है जिनमें से किसी एक को यह पुरस्कार दिया जायेगा. इसमें इंग्लैंड के तीन, भारत और पाकिस्तान के दो दो और श्रीलंका तथा जिम्बाब्वे का एक एक खिलाड़ी है. इस सूची में विराट कोहली का भी नाम है जिन्होंने छह मैचों में 136.40 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 296 रन बनाये. बटलर ने अपनी टीम के सैम कर्रन और एलेक्स हेल्स को भी पुरस्कार का प्रबल दावेदार बताया.

  • 09:26 AM

    T20 World Cup Final LIVE Commentary: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को उनकी नजर में टी20 विश्व कप का ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ बताया. सूर्यकुमार ने 189.68 की स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में 239 रन बनाये और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर है. 

  • 09:25 AM

    T20 World Cup Final LIVE Commentary: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच का आगाज भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा.

  • 09:25 AM

    T20 World Cup Final LIVE Commentary: अगर दोनों टीमों की बल्लेबाजी इकाई को देखा जाये तो इंग्लैंड में हेल्स, बटलर, स्टोक्स, फिल सॉल्ट (डेविड मलान की जगह), हैरी ब्रुक, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन शामिल हैं जो कागज पर पाकिस्तान के रिजवान, बाबर, शान मसूद, मोहम्मद हारिस और इफ्तिखार अहमद के खिलाफ काफी मजबूत दिखते हैं. लेकिन बड़े मैचों में हमेशा बड़े नाम ही मायने नहीं रखते बल्कि मानसिकता और जज्बा लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम होता है. 

  • 09:25 AM

    T20 World Cup Final LIVE Commentary: हार्दिक पांड्या ने भले ही क्रिस जॉर्डन के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की हो लेकिन जॉर्डन टी20 के एक अच्छे गेंदबाज हैं और उन्हें पाकिस्तानी बल्लेबाजों के खिलाफ अपने बिग बैश लीग के अपार अनुभव का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना होगा. 

  • 09:23 AM

    T20 World Cup Final LIVE Commentary: सामान्य टी20 मैच में न्यूनतम पांच ओवर का मुकाबला कराया जा सकता है लेकिन विश्व कप में तकनीकी समिति ने प्रत्येक टीम के लिये न्यूनतम 10 ओवर का प्रावधान रखा है जिसमें अगर जरूरत पड़ी तो ‘रिजर्व डे’ पर मैच जल्दी शुरू होगा. 

ट्रेंडिंग न्यूज़