KKR New Head Coach for IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व हेड कोच और न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी ब्रैंडन मैक्कलम का टीम के साथ सफर भी समाप्त हो गया. मैक्कलम ने इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालने के लिये हामी भरने के साथ ही आईपीएल को अलविदा कह दिया, जिसके बाद से केकेआर की टीम के सामने अपने अगले कोच को चुनने की चुनौती थी.
चंद्रकांत पंडित को बनाया नया हेड कोच
अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस चुनौती का जवाब ढूंढ लिया है और 2023 के सीजन के लिये भारत के प्रतिष्ठित घरेलू कोच चंद्रकांत पंडित को बतौर हेड कोच नियुक्त कर लिया है. केकेआर की टीम ने प्रेस रिलीज के जरिये इस बात का ऐलान किया.
चंद्रकांत पंडित की बात करें तो वो रणजी ट्रॉफी के सबसे सफल कोच रहे हैं और उनके नेतृत्व में मुंबई और विदर्भ की टीमें खिताब जीत चुकी हैं. इतना ही नहीं जब चंद्रकांत पंडित 2 साल के ब्रेक के बाद मध्यप्रदेश की टीम के साथ रणजी में लौटे तो मध्यप्रदेश की टीम को उसका पहला रणजी ट्रॉफी का खिताब जिता दिया. घरेलू टीमों के साथ शानदार काम करने के लिए पहचाने जाने वाले भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पंडित की यह शीर्ष स्तर पर पहली बड़ी जिम्मेदारी होगी.
घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है रिकॉर्ड
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने एक बयान में कहा, ‘हम बहुत उत्साहित हैं कि चंदू (चंद्रकांत पंडित) हमारी यात्रा के अगले चरण में हमारा नेतृत्व करने के लिए नाइट राइडर्स परिवार में शामिल हो रहे हैं. वह जो करते हैं उसके प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता और घरेलू क्रिकेट में सफलता का उनका रिकॉर्ड सभी के सामने है. हम अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ उनकी अच्छी साझेदारी की उम्मीद कर रहे हैं.’
वहीं केकेआर के कोच के रूप में मिल रही इस नई चुनौती को स्वीकार करते हुए चंद्रकांत पंडित ने कहा, ‘मैंने नाइट राइडर्स से जुड़े रहे खिलाड़ियों और अन्य लोगों से यहां की पारिवारिक संस्कृति और सफलता की परंपरा के बारे में सुना है. मैं सहयोगी कर्मचारियों और टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों के स्तर को लेकर उत्साहित हूं और मैं पूरी विनम्रता तथा सकारात्मक उम्मीदों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं.’
जब शाहरुख खान को चंद्रकांत पंडित ने किया था इंकार
गौरतलब है कि 60 वर्षीय चंद्रकांत पंडित 80 से 90 के दशक के बीच भारत के लिये 5 टेस्ट और 36 वनडे मैच खेल चुके हैं. आपको बता दें कि आईपीएल के शुरुआती सालों में भी चंद्रकांत पंडित की केकेआर के मालिकों में शामिल शाहरुख खान के साथ बैठक हुई थी लेकिन तब उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि वह सहायक कोच या सहयोगी स्टाफ के रूप में शामिल होने के इच्छुक नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें- इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर पाकिस्तान से टकरायेगा BCCI, जानें क्या है पूरा मामला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.