KKR vs GT: पहली बार ईडन गार्डन्स पर गुजरात की मेजबानी करेगी कोलकाता, जानें कौन कितना मजबूत

KKR vs GT: अपने मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के दम पर पिछले दोनों मैच जीतकर अपना अभियान पटरी पर लाने वाली गुजरात टाइटंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 29, 2023, 10:43 AM IST
  • प्लेऑफ के लिए कोलकाता को तय करना है लंबा सफर
  • आसान नहीं होगी गुजरात टाइटंस की चुनौती
KKR vs GT: पहली बार ईडन गार्डन्स पर गुजरात की मेजबानी करेगी कोलकाता, जानें कौन कितना मजबूत

KKR vs GT: अपने मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के दम पर पिछले दोनों मैच जीतकर अपना अभियान पटरी पर लाने वाली गुजरात टाइटंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार ईडन गार्डन्स के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी.

लगातार 4 हार के बाद केकेआर को मिली जीत

केकेआर ने लगातार चार मैच गंवाने के बाद पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को हराकर वापसी की थी. ऐसे समय में जबकि केकेआर के कैरेबियाई धुरंधर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन नहीं चल रहे हैं तथा नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हैं, तब उसे जेसन रॉय के रूप में नया ट्रंप कार्ड मिला है.

इंग्लैंड के इस सलामी बल्लेबाज ने पिछले मैच में आक्रामक अर्धशतक जड़कर केकेआर के लिए मजबूत मंच तैयार किया था जिसका फायदा उठाकर कप्तान नितीश राणा, रिंकू सिंह और डेविड वीज ने आरसीबी के खिलाफ टीम का स्कोर 201 रन पर पहुंचाया था.

प्लेऑफ के लिए कोलकाता को तय करना है लंबा सफर

आरसीबी के खिलाफ इस मैच में जीत से केकेआर 10 टीमों की अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गया है लेकिन प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए अभी उसे लंबी राह तय करनी होगी. केकेआर के अभी केवल छह अंक हैं और उसे प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए बाकी बचे छह मैचों में से कम से कम पांच मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.

आसान नहीं होगी गुजरात टाइटंस की चुनौती

केकेआर के लिए हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम से पार पाना आसान नहीं होगा जिसके पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण और कुशल बल्लेबाज है. गुजरात की टीम अभी सात मैचों में 10 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. गुजरात के पास मोहम्मद शमी के रूप में अनुभवी तेज गेंदबाज है जबकि स्वयं हार्दिक पावर प्ले में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.

अफगानी स्पिनर्स का ढूंढना होगा जवाब

केकेआर के बल्लेबाजों को हालांकि अफगानिस्तान के दोनों स्पिनरों राशिद खान और नूर अहमद की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. यह दोनों स्पिनर बीच के ओवरों में विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

गुजरात के बैटर्स कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन

बल्लेबाजी में गुजरात के पास शीर्ष क्रम में शुभमन गिल हैं जो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उसके पास निचले मध्यक्रम में डेविड मिलर, अभिनव मनोहर और राहुल तेवतिया जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं.

नरेन को चटकाने होंगे विकेट, गेंदबाजी में कमजोर केकेआर

केकेआर के पास वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा स्पिन विभाग में अच्छी भूमिका निभा रहे हैं लेकिन अनुभवी नरेन ने पिछले 5 मैचों में एक भी विकेट नहीं लिया है. तेज गेंदबाजी विभाग में केकेआर अभी तक सही कॉम्बिनेशन तैयार नहीं कर पाया है. केवल उमेश यादव ही अकेले ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो अभी तक उसके सभी मैचों में खेले हैं. उमेश सहित उसका कोई भी तेज गेंदबाज अभी तक प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाया है जो कि केकेआर के लिए चिंता का विषय है.

KKR बनाम GT की संभावित प्लेइंग 11

केकेआर की संभावित प्लेइंग 11: एन जगदीसन, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11: रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी

इम्पैक्ट प्लेयर: जोशुआ लिटिल

इसे भी पढ़ें- KKR vs GT, Dream 11: ईडन गार्डन्स पर कोलकाता-गुजरात आमने-सामने, जानें कैसे हो सकती है आपकी परफेक्ट Fantasy 11

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़