एंडरसन ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को लेकर दिया 'शॉकिंग' बयान, जानें क्या बोले

 एंडरसन ने कहा, ‘‘कल भी कुछ अलग नहीं होगा, हम वैसा ही खेल खेलेंगे जैसा हम पिछले दो साल से खेल रहे हैं. हम जीतें या हारें, यह मायने नहीं रखता क्योंकि हम काफी प्रतिस्पर्धी हैं और प्रत्येक मैच को जीतना चाहते हैं लेकिन हम एक निश्चित तरीके से खेलना चाहते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 4, 2024, 09:34 PM IST
  • एंडरसन ने उठाए बल्लेबाजों पर सवाल
  • कहा- उन्हें नहीं पता कितना स्कोर करना है
एंडरसन ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को लेकर दिया 'शॉकिंग' बयान, जानें क्या बोले

नई दिल्लीः इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को रविवार को भारत का बल्लेबाजी करने का तरीका सतर्कता भरा लगा और उन्होंने कहा कि उनकी ‘बैजबॉल’ तकनीक के खिलाफ मजबूत मेजबान टीम सुरक्षित लक्ष्य के बारे में सुनिश्चित नहीं थी. इंग्लैंड को तीसरे दिन 399 रन का लक्ष्य मिला लेकिन दोपहर के सत्र में ऐसा लग रहा था कि उन्हें इससे बड़ा लक्ष्य मिलेगा. 

जानिए क्या बोले एंडरसन
भारत ने चाय तक छह विकेट गंवाकर 227 रन बना लिये थे जिससे उसकी कुल बढ़त 370 रन की हो गयी थी. लेकिन अंतिम सत्र में मेजबान टीम 14.3 ओवर में केवल 28 रन ही जोड़ सकी. एंडरसन ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आज उनकी घबराहट दिख रही थी, जिस तरह से वे बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें नहीं पता कि कितने रन काफी होंगे. वे काफी सतर्क थे और यहां तक कि तब तक उनकी बढ़त इतनी बड़ी हो गयी थी. ’

कहा- हम जीतने के लिए कोशिश करेंगे
इंग्लैंड ने स्टंप तक एक विकेट गंवाकर 67 रन बना लिये जिससे उसे 332 रन और बनाने होंगे. एंडरसन ने कहा, ‘‘बीती रात कोच ब्रैंडन मैकुलम से चर्चा हुई थी कि अगर वे 600 रन का स्कोर बना लेंगे तो हम इसे कैसे हासिल करेंगे. इससे सभी को यह बहुत स्पष्ट है कि हम कल इसे करने की कोशिश करेंगे. ’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि मैच में 180 ओवर बचे हैं और हम इसे 60 या 70 ओवर में करने की कोशिश करेंगे. हम ऐसा ही खेलते हैं और आज रात हमने देखा कि रेहान अहमद क्रीज पर जाकर अपने शॉट खेल रहा था. ’’ एंडरसन ने कहा, ‘‘कल भी कुछ अलग नहीं होगा, हम वैसा ही खेल खेलेंगे जैसा हम पिछले दो साल से खेल रहे हैं. हम जीतें या हारें, यह मायने नहीं रखता क्योंकि हम काफी प्रतिस्पर्धी हैं और प्रत्येक मैच को जीतना चाहते हैं लेकिन हम एक निश्चित तरीके से खेलना चाहते हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़