एशेज के बाद संन्यास लेंगे जेम्स एंडरसन? दिग्गज इंग्लिश गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा

Ashes 2023: इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि वह पांचवें एशेज टेस्ट के बाद क्रिकेट को अलविदा नहीं कहना चाहते क्योंकि अभी वह अपनी टीम को बहुत कुछ दे सकते हैं. इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट ले चुके जेम्स एंडरसन रविवार को 41 वर्ष के हो जाएंगे. उन्होंने इस एशेज सीरीज में पांच ही विकेट लिए हैं लेकिन उनका मानना है कि उन्होंने खराब गेंदबाजी नहीं की.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 29, 2023, 12:13 PM IST
  • मैं जल्दी संन्यास नहीं लेने वाला हूंः जेम्स एंडरसन
  • एंडरसन को भारत के खिलाफ खेलने की उम्मीद
एशेज के बाद संन्यास लेंगे जेम्स एंडरसन? दिग्गज इंग्लिश गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्लीः Ashes 2023: इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि वह पांचवें एशेज टेस्ट के बाद क्रिकेट को अलविदा नहीं कहना चाहते क्योंकि अभी वह अपनी टीम को बहुत कुछ दे सकते हैं. इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट ले चुके जेम्स एंडरसन रविवार को 41 वर्ष के हो जाएंगे. उन्होंने इस एशेज सीरीज में पांच ही विकेट लिए हैं लेकिन उनका मानना है कि उन्होंने खराब गेंदबाजी नहीं की. 

उन्होंने बीबीसी से कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने खराब गेंदबाजी की या मेरी रफ्तार कम हुई है. मुझे लगता है कि अभी भी इस टीम को बहुत कुछ दे सकता हूं.' 

मैं जल्दी संन्यास नहीं लेने वाला हूंः एंडरसन
उन्होंने कहा, 'जहां तक संन्यास का सवाल है तो मैं जल्दी ही नहीं लेने वाला. अभी मैं बहुत कुछ दे सकता हूं. आप दुआ करते हैं कि खराब दौर बड़ी सीरीज में नहीं आए लेकिन मेरे साथ ऐसा हो रहा है. वैसे मेरे पास टीम के लिए कुछ करने का एक और मौका है.मैंने आज अच्छी गेंदबाजी की और कल कुछ विकेट ले सकूंगा.'

एंडरसन को भारत के खिलाफ खेलने की उम्मीद
एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड को अब जनवरी में भारत में खेलना है और जेम्स एंडरसन को उम्मीद है कि वह तब तक खेलेंगे. उन्होंने कहा, 'गेंदबाज के तीस पार करते हुए लोग पूछने लगते है कि अब कितना समय बचा है. लेकिन पिछले तीन चार साल में मैंने अच्छी गेंदबाजी की है. मैं फिट हूं और अच्छा खेल रहा हूं.'

बता दें कि एशेज सीरीज में जेम्स एंडरसन लय में नहीं दिखाई दे रहे हैं. न सिर्फ पूरी सीरीज में उनके विकेट कम हैं बल्कि उनकी गेंदों में वो धार भी नहीं दिख रही है जिसके लिए वह जाने जाते हैं. यही वजह है कि 40 वर्षीय एंडरसन के रिटायरमेंट को लेकर चर्चा होने लगी है. एंडरसन वनडे और टी20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. वह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं.

यह भी पढ़िएः लोकसभा चुनाव से पहले नड्डा ने बदली अपनी टीम, जानें आपके राज्य से किस नेता को मिली जगह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़