क्या हरमनप्रीत कौर और एलिसा हीली में हो गई है दुश्मनी? ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया हर सवाल का जवाब

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने उनके और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच शत्रुता पनपने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वे कहा कि वे सिर्फ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे थे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 10, 2024, 04:37 PM IST
  • 'हम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे थे'
  • 'अलग-अलग तरह से निभाते हैं कप्तान की भूमिका'
क्या हरमनप्रीत कौर और एलिसा हीली में हो गई है दुश्मनी? ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया हर सवाल का जवाब

नई दिल्लीः INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने उनके और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच शत्रुता पनपने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वे कहा कि वे सिर्फ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे थे. भारत ने वानखेड़े स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टेस्ट मैच में हराया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने वनडे श्रृंखला 3.0 से और टी20 2.1 से जीती. 

'हम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे थे'
एलिसा हीली ने तीसरा टी20 मैच सात विकेट से जीतने के बाद कहा, ‘मैं इतना ही कहूंगी कि हम बस प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे थे.’ टेस्ट मैच के दौरान हरमनप्रीत ने बल्लेबाजी के दौरान हताशा में एलिसा की तरफ गेंद फेंकी. आस्ट्रेलियाई कप्तान ने मुस्कुराकर जवाब दिया. गेंद उनके बल्ले से टकराकर सीमा रेखा पर चली गई जबकि फील्डिंग में बाधा पहुंचाने की हरमनप्रीत की अपील खारिज हो गई. 

'अलग-अलग तरह से निभाते हैं कप्तान की भूमिका'
एलिसा ने कहा, ‘हम दोनों कप्तान की भूमिका अलग अलग तरह से निभाते हैं. मेरी तरफ से शत्रुता जैसा कुछ नहीं है. मैं स्टंप के पीछे काफी आक्रामक रहती हूं और अगर आप इसका मुकाबला करना चाहते हैं तो उसी तरीके से तैयार रहना होगा.’ उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप और भारत में अगले साल 50 ओवरों के विश्व कप के लिए यह दौरा काफी महत्वपूर्ण था. 

उन्होंने कहा, ‘हमें महत्वपूर्ण अनुभव मिला. हमें पता चला कि कहां मेहनत करने की जरूरत है. विश्व कप में प्रतिस्पर्धा काफी कठिन होती है. लगातार मैच जीतने होते हैं और इस दौरे से हमें तैयारी में मदद मिलेगी.’

ये भी पढ़ेंः PAK vs NZ T20 Series: पहले छिनी कप्तानी, अब बल्लेबाजी क्रम में भी गए नीचे, बाबर आजम को लगा एक और झटका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़