2 साल बाद टीम में लौटने की तैयारी में अगला सहवाग, ताबड़तोड़ शतक ठोंक सेलेक्टर्स को जगाया

Duleep Trophy: भारतीय क्रिकेट में घरेलू स्तर पर खेले जाने वाले दलीप ट्रॉफी 2022 टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है जिसमें सेंट्रल जोन की टीम का सामना वेस्ट जोन से हो रहा है. दोनों के बीच खेले जा रहे इस मैच में सेंट्रल जोन की टीम ने वेस्ट जोन के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है जिसका श्रेय युवा बल्लेबाज और भारत के अगले सहवाग कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ को जाता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 17, 2022, 02:26 PM IST
  • शॉ ने ठोंका जबरदस्त शतक
  • लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं शॉ
2 साल बाद टीम में लौटने की तैयारी में अगला सहवाग, ताबड़तोड़ शतक ठोंक सेलेक्टर्स को जगाया

Duleep Trophy: भारतीय क्रिकेट में घरेलू स्तर पर खेले जाने वाले दलीप ट्रॉफी 2022 टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है जिसमें सेंट्रल जोन की टीम का सामना वेस्ट जोन से हो रहा है. दोनों के बीच खेले जा रहे इस मैच में सेंट्रल जोन की टीम ने वेस्ट जोन के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है जिसका श्रेय युवा बल्लेबाज और भारत के अगले सहवाग कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ को जाता है.

शॉ ने ठोंका जबरदस्त शतक

पृथ्वी शॉ ने इस मैच में गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए धमाकेदार शतक लगाया और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है. 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर होने के बाद से यह खिलाड़ी अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाया है लेकिन सेमीफाइनल मैच में जिस तरह से उन्होंने शक लगाया है उसके बाद चयनकर्ता उनके बारे में सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.

सेमीफाइनल मैच की दूसरी पारी में पृथ्वी शॉ ने वेस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए महज 96 गेंदों में 11 चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली. हैरानी की बात यह है कि दूसरी पारी में शुक्रवार का खेल खत्म होने तक उनकी टीम 130 रन ही बना सकी थी जिसमें से 104 रन सिर्फ पृथ्वी शॉ के बल्ले से आये. शॉ ने पहली पारी में भी 60 रनों की पारी खेली थी.

लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं शॉ

गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं जिसके बाद उनके एशिया कप में वापस लौटने की उम्मीद थी लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें एशिया कप और टी20 विश्वकप की टीम में भी जगह नहीं दी गई है. इस मैच में वेस्ट जोन की टीम ने पहले खेलते हुए 257 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके बाद सेंट्रल जोन की टीम अच्छी बैटिंग नहीं कर पाई और 128 रन पर सिमट गई.

वेस्ट जोन ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 130 रन बना लिये हैं और 259 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ भारत के लिये तीनों ही प्रारूप में खेल चुके हैं और 5 टेस्ट मैचों में 339 रन, 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सिर्फ एक ही मैच खेला है.

इसे भी पढ़ें- शाहीन अफरीदी के इलाज पर पीसीबी नहीं कर रहा मदद, अब वसीम अकरम ने बोर्ड को कोसा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़