कामरान अकमल को इस भारतीय दिग्गज ने बीच मैच में दी थी गाली, खुद किया खुलासा

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल का एक बड़ा बयान सामने आया है. अपने इस बायान में उन्होंने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि साल 2012 में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ईशांत शर्मा ने उन्हें गाली दी थी. इस मौके पर कामरान अकमल ने साल 2009 के एशिया कप में उनके और गौतम गंभीर के बीच हुए हाई-प्रोफाइल कॉमेंट वॉर का भी जिक्र किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 25, 2023, 10:52 AM IST
  • 'वाकई काफी अच्छे इंसान हैं धोनी'
  • 'गलतफहमी की वजह से हुई थी बहस'
कामरान अकमल को इस भारतीय दिग्गज ने बीच मैच में दी थी गाली, खुद किया खुलासा

नई दिल्लीः पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल का एक बड़ा बयान सामने आया है. अपने इस बायान में उन्होंने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि साल 2012 में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ईशांत शर्मा ने उन्हें गाली दी थी. इस मौके पर कामरान अकमल ने साल 2009 के एशिया कप में उनके और गौतम गंभीर के बीच हुए हाई-प्रोफाइल कॉमेंट वॉर का भी जिक्र किया. 

'पहले ईशांत शर्मा ने दी थी गाली'
उस पल को याद करते हुए कामरान अकमल ने कहा, 'साल 2012 में ईशांत शर्मा से उनकी काफी तीखी बहस हुई थी. ऐसे में ईशांत शर्मा ने उन्हें गाली दी थी. बदले में मैने भी ईशांत को गाली दी थी. इसी बीच हम दोनों के बीच भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आ गए और मामले को शांत कराया.' 

'वाकई काफी अच्छे इंसान हैं धोनी'
उन्होंने आगे कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी वाकई काफी अच्छे इंसान हैं. धोनी और रैना ने बीच बचाव किया और मामले को सुलझाया. दरअसल, ईशांत शर्मा इसलिए गुस्सा हुए क्योंकि उस समय शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज काफी अच्छे फॉर्म में थे. दोनों काफी रन बटोर रहे थे. खैर भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी मैदान पर उतरती हैं तो टकराव वाला माहौल बन ही जाता है. ऐसे में इस तरह की घटनाओं का होना कोई नई बात नहीं बल्कि काफी स्वाभाविक है कि ऐसा होगा ही.'

'गलतफहमी की वजह से हुई थी बहस'
2009 के एशिया कप में उनके और गौतम गंभीर के बीच हुए हाई-प्रोफाइल कॉमेंट वॉर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'उस समय हम दोनों के बीच जो भी हुआ था, वो महज एक गलतफहमी थी. क्योंकि उस मौके पर गौतम गंभीर खुद से ही कुछ कह रहे थे, लेकिन मुझे लगा कि वे मुझे कुछ कह रहे हैं. इसलिए ये गलतफहमी उत्पन्न हुई. हालांकि, बहस की वजह उतनी बड़ी नहीं थी, लेकिन खेल का जोश इतना हाई था कि हम टकरा गए.' 

भारत सेमीफाइनल तो फाइनल में हारा था पाकिस्तान
बता दें कि पिछले साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला गया. इसमें भारत ने अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान को हरा कर की थी. टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत इंग्लैंड से हार गया और वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था. वहीं, पाकिस्तान को टूर्नामेंट के फाइनल मैच में इंग्लैंड की हाथों हार मिली. 

ये भी पढ़ेंः Indian Women Team: आखिर क्यों खत्म नहीं हो रहा भारतीय टीम का नॉकआउट हारने का सफर, जानें T20 विश्वकप में कहां हुई चूक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़