नई दिल्लीः ODI World Cup 2023: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. रवि शास्त्री की मानें, तो भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार है. हालांकि, रवि शास्त्री ने कुछ पहलुओं के बारे में भी चर्चा की है, जिन्हें टीम को ध्यान में रखना होगा. इसके साथ ही रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को मैच विनर प्लेयर भी बताया है.
रवि शास्त्री की मानें, तो टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार है. हालांकि, इस दौरान टीम को अपना संतुलन बनाए रखने की खास जरूरत है.
'चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार है भारत'
रवि शास्त्री ने कहा, 'इस बार टीम अपने घर पर खेलेगी. ऐसे में मुझे लगता है कि भारत इस बार चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार है. बशर्ते टीम के पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को सही संतुलन होना चाहिए. वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत को जिस स्क्वाड की जरूरत है, उसके लिए अभी पर्याप्त समय है. अगर आपकी टीम मजबूत रही, तो आप भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के जैसे चैंपियन बनने की कतार में खड़े हो सकते हैं.'
'संजू सैमसन को क्षमता पहचानने की है जरूरत'
इस दौरान रवि शास्त्री ने संजू सैमसन की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ें और उन्हें मैच विनर प्लेयर करार दिए. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि संजू सैमसन को अपनी क्षमता पहचानने की जरूरत है. क्योंकि वे एक मैच विनर प्लेयर हैं. कुछ तो, ऐसा है जिसकी हमें कमी खल रही है. ऐसे में उन्हें खुद की क्षमता को पहचानने की जरूरत है. अगर वे अपना करियर अच्छे स्तर पर समाप्त नहीं पाते हैं, तो इससे मैं बेहद निराश हो जाऊंगा.'
'टीम के टैलेंट पर नहीं है शक'
पूर्व कोच ने टीम के युवा खिलाड़ियों के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'टीम में काफी अच्छे युवा तेज गेंदबाज हैं. इस वक्त मुकेश कुमार के अलावा कुछ और भी नाम हैं, जो मेरे दिमाग में नहीं आ रहे हैं. मगर ऐसे गेंदबाजों की संख्या कम से कम 4-5 के करीब है और उन पर ध्यान दिया जा सकता है. सफेद गेंद की मैच में मुझे टीम इंडिया के टैलेंट पर कोई शक नहीं है.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.