कोहली नहीं थे असल हकदार? पूर्व पाक क्रिकेटर बोले- इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था मैन ऑफ द मैच

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की. भारत ने पहले बल्लेबाजी और फिर अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से विपक्षी टीम को पस्त कर दिया. इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतक बनाया और उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 6, 2023, 09:01 AM IST
  • भारत की जबरदस्त जीत
  • 243 रन से दी करारी हार
कोहली नहीं थे असल हकदार? पूर्व पाक क्रिकेटर बोले- इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था मैन ऑफ द मैच

नई दिल्लीः  IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की. भारत ने पहले बल्लेबाजी और फिर अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से विपक्षी टीम को पस्त कर दिया. इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतक बनाया और उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया.

अख्तर ने जडेजा का लिया नाम
हालांकि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का मानना था कि रविंद्र जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच के असल हकदार थे. उनसे जी न्यूज के कार्यक्रम द क्रिकेट शो में पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने पूछा कि आज के मैच में प्लेयर ऑफ द मैच किसे होना चाहिए था. इस पर शोएब ने कहा कि ईमानदारी से जडेजा को मिलना चाहिए था. इस पर आकाश ने भी कहा, 'है न, मैं सहमत हूं.'

हालांकि शोएब ने विराट को यह खिताब देने को लेकर कहा, 'वह (विराट कोहली) तो पैदा ही मैन ऑफ द मैच बनने के लिए हुआ है. उसकी किस्मत लिखी है, उसकी किस्मत है.'

मुश्किल पिच पर विराट ने बनाया शतक
बता दें कि विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने जन्मदिन पर 49वां शतक लगाया और सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में 49 शतकों की बराबरी भी कर ली. विराट की यह पारी स्पिन के लिए मददगार और मुश्किल पिच पर आई. ऐसे में उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. वहीं रविंद्र जडेजा ने भी बल्ले और गेंद दोनों से बढ़िया प्रदर्शन किया. 

जडेजा ने झटके पांच विकेट
रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में अंतिम ओवरों में तेजी से 15 बॉल में 29 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने पांच विकेट झटके. इनमें दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावूमा, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर का भी अहम विकेट शामिल था. 

243 रन से भारत को मिली जीत
भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 327 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर में महज 83 रन पर सिमट गई. भारत ने यह मुकाबला 243 रन से अपने नाम किया.

यह भी पढ़िएः सचिन के बारे में ऐसा क्या बोले विराट कोहली, जिसकी हर ओर हो रही तारीफ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़