नई दिल्लीः IND vs SA Head to Head Records: मौजूदा समय में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और एक टेस्ट मैच खेला जाना है. टी20 सीरीज का आगाज आज रविवार 10 दिसंबर से डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में होगा. IND vs SA टी20 सीरीज के पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से होगा. वहीं, टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले यानी सात बजे की जाएगी.
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा प्रसारण
अगर आप इस मुकाबले का घर बैठे लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. यहां आप अलग-अलग भाषाओं में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं, जो दर्शक डीडी फ्री डिश का इस्तेमाल करते हैं, वे डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
मोबाइल पर कैसे देखें मुकाबला
मोबाइल पर इस मैच को देखने के लिए आपको हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा. यहां आपको मैच देखने के लिए किसी भी तरह की सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. हां, अगर आप लैपटॉप पर मैच देखना चाहते हैं, तो इसके लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी.
दोनों टीमों के बीच हुए हैं 24 टी20 मैच
बात अगर दोनों टीमों के बीच हुए अभी तक के कुल टी20 मुकाबलों की करें, तो 24 मैचों में भारत-साउथ अफ्रीका का आमना-सामना हुआ है. इनमें 13 मैचों के नतीजे भारत के पक्ष में, तो 10 के नतीजे साउथ अफ्रीका के पक्ष में रहे हैं. वहीं, एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं आ पाया है. भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20 मैच 2007 में खेला गया था. वहीं, साल 2022 के बाद इस फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीकाः एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, मैथ्यू ब्रीट्जके, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी.
टीम इंडियाः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.