IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड में किसकी जीत की संभावना ज्यादा, पूर्व भारतीय दिग्गज ने खत्म किया सस्पेंस

IND VS NZ: बुधवार 15 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले यानी 1 बजकर 30 मिनट पर किया जाएगा. टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. भारत के लिहाज से यह मुकाबला काफी खास होने वाला है. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Nov 13, 2023, 04:57 PM IST
  • ‘भारत के खाते में आने वाला है वर्ल्ड कप का खिताब’
  • ‘चैंपियन बनने के लिए भारत को जीतने होंगे 2 मैच’
IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड में किसकी जीत की संभावना ज्यादा, पूर्व भारतीय दिग्गज ने खत्म किया सस्पेंस

नई दिल्लीः IND VS NZ: बुधवार 15 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले यानी 1 बजकर 30 मिनट पर किया जाएगा. टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. भारत के लिहाज से यह मुकाबला काफी खास होने वाला है. 

नॉकआउट में भारत को मिली है हार 
क्योंकि अभी तक नॉकआउट में जितनी भी बार भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ है उसे हार का मुंह देखना पड़ा है लेकिन इस बार परिस्थितियां कुछ अलग है. टीम इंडिया शानदार लय में नजर आ रही है. टीम का टॉप ऑर्डर बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रहा है. इसके अलावा गेंदबाज भी काफी शानदार लय में हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर हरभजन सिंह का भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. 

‘भारत के खाते में आने वाला है वर्ल्ड कप का खिताब’
हरभजन सिंह का कहना है कि इस बार वर्ल्ड कप का खिताब भारत के खाते में आने वाला है. भज्जी ने यह भविष्यवाणी नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद की है. उन्होंने कहा, ‘इस दिवाली का सबसे अच्छा तोहफा हमें वर्ल्ड कप में चैंपियन के रूप में मिलेगा. अभी तक पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. ऐसे में भारत टूर्नामेंट का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है.’

‘भारत को नहीं हरा पाएगी न्यूजीलैंड’
भज्जी ने आगे कहा, ‘टीम मुकाबले में जब पहले बल्लेबाजी करती है, तो 400 रन बनाने की कोशिश करती है. वहीं, पहले गेंदबाजी मिलने पर टीम के गेंदबाज विपक्षी टीम को कम से कम रन बनाने पर मजबूर करते हैं. इस टूर्नामेंट में टीम का हर डिपार्टमेंट शानदार प्रदर्शन कर रहा है. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि न्यूजीलैंड भारत को हरा पाएगी. पिछली दफा हम न्यूजीलैंड से हारे थे लेकिन इस बार यह पॉसिबल नहीं लग रहा है.’ 

‘चैंपियन बनने के लिए भारत को जीतने होंगे 2 मुकाबले’
उन्होंने आगे कहा, ‘चैंपियन बनने के लिए भारत को अब और दो मुकाबले जीतने हैं. इसके बाद टूर्नामेंट का खिताब हमारे पास होगा. टूर्नामेंट में जिस तरह से टीम अभी तक खेलती आई है अगर आगे भी वैसे ही खेलती है, तो निश्चित रूप से हम चैंपियन बनेंगे. इस तरह के मैच में आपका सबकुछ दांव पर होता है. ऐसी परिस्थिति में एक छोटी चूक आपको गेम से बाहर कर सकती है. लेकिन मुझे उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार कोई गलती नहीं करने वाली है और मुझे उम्मीद है कि अबकी बार न्यूजीलैंड को भारत के हाथों करारी हार मिलेगी.’

ये भी पढ़ेंः IND vs NZ: ICC नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को हमेशा मिली है हार, हैरान करने वाले हैं आंकड़े

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़