इस खास रणनीति के दम भारत के खिलाफ जीती इंग्लैंड, कप्तान बेन स्टोक्स ने उठाया राज से पर्दा

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत हासिल की. टीम को मिली इस जीत पर कप्तान बेन स्टोक्स का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि भारत दौरे पर हमने जिन खिलाड़ियों का चयन किया है, वे सभी भारतीय पिचों पर विपक्षी टीम को मात देने में सक्षम हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 30, 2024, 06:27 PM IST
  • पहले मैच में एक ही फास्टर के साथ उतरी इंग्लैंड
  • हम चाहते हैं वे अपने खेल पर ध्यान दें
इस खास रणनीति के दम भारत के खिलाफ जीती इंग्लैंड, कप्तान बेन स्टोक्स ने उठाया राज से पर्दा

नई दिल्लीः IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत हासिल की. टीम को मिली इस जीत पर कप्तान बेन स्टोक्स का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि भारत दौरे पर हमने जिन खिलाड़ियों का चयन किया है, वे सभी भारतीय पिचों पर विपक्षी टीम को मात देने में सक्षम हैं.

पहले मैच में एक ही फास्टर के साथ उतरी इंग्लैंड
सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम सिर्फ एक तेज गेंदबाज मार्क वुड के साथ मैदान में उतरी थी और उसकी यह रणनीति भारत के खिलाफ सफल रही. इस सफलता पर बेन स्टोक्स ने कहा, 'मुझे लगता है कि कभी-कभी कम अनुभव को ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाता है. हालांकि, इसमें कोई संदेह नहीं है कि अनुभवी खिलाड़ी खास कर इन परिस्थितियों में अधिक सहज महसूस करते हैं.’

हम चाहते हैं वे अपने खेल पर ध्यान दें
उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि हमने जिन स्पिनरों को भी इस दौरे पर मौका दिया है, वे भारत को हराने में अपना सर्वोच्च देंगे. यह बात सिर्फ स्पिनरों के बारे में नहीं है. यह उनके पास मौजूद प्रतिभा को समझना और उन्हें वहां जाकर उस प्रतिभा को व्यक्त करने की छूट देने के बारे में है. हम चाहते हैं कि वे परिणाम के बारे में ज्यादा चिंता किए बिना अपने खेल पर ध्यान दें.’

गेंदबाज के तौर पर आपको लेना होता है विकेट
बता दें कि इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के खेमें में स्पिन गेंदबाजों की अनुभवहीनता की चर्चा हो रही थी लेकिन स्टोक्स ने कहा कि वह ऐसी बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं. उन्होंने कहा, ‘एक गेंदबाज के तौर पर आपको विकेट लेना होता है. एक बल्लेबाज के तौर पर आपका काम रन बनाना होता है. इसके बारे में इससे ज्यादा सोचने से चीजें जटिल होने लगती है. मैं खिलाड़ियों के मन से नतीजे को लेकर डर और चिंता को दूर कर रहा हूं.’

भारत को घर में हराना मुश्किल 
गौरतलब है कि भारत को घर में साल 2012 में एलिस्टेयर कुक की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम के बाद टेस्ट सीरीज में किसी ने नहीं हराया है. इस पर स्टोक्स ने कहा, ‘भारत एक ऐसी जगह है जहां आकर एक भी टेस्ट जीतना मुश्किल है, पांच मैचों की सीरीज की तो बात ही छोड़ दीजिए. जो भी टीम यहां आई है उसके लिए यह एक मिशन रहा है कि वह भारत को मात दे. हम इसे समझते हैं और इसका सम्मान करते हैं.’

ये भी पढ़ेंः ऋषभ पंत ने भयानक एक्सीडेंट पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया-कैसे हुआ हादसा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़