IND Vs AUS: इंडिया की हार के 3 बड़े कारण, ऑस्ट्रेलिया के सामने इतनी आसानी से कैसे टिके घुटने?

Why India lost Match Against Australia: भारत का ऑस्ट्रेलिया के साथ पिंक बॉल टेस्ट मैच हुआ, जिसमें टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पडा. अब लोग इस हार पर मंथन कर रहे हैं, चलिए जानते हैं कि इस हार के 3 बड़े कारण क्या रहे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 8, 2024, 02:48 PM IST
  • विराट और रोहित रहे नाकाम
  • ओपनर बल्लेबाल भी नहीं चले
IND Vs AUS: इंडिया की हार के 3 बड़े कारण, ऑस्ट्रेलिया के सामने इतनी आसानी से कैसे टिके घुटने?

नई दिल्ली: Why India lost Match Against Australia: इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के सामने पिंक बॉल टेस्ट मैच में बुरी हार हुई है. पर्थ में भले ऑस्ट्रेलिया की टीम हार गई, लेकिन इसका बदला एडिलेड के ग्राउंड में उन्होंने बखूबी ले लिया है. पहले सीरीज में टीम इंडिया का पलड़ा भारी था. लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज को 1-1 करके बराबर कर दिया है. 

10 विकेट से जीती ऑस्ट्रेलिया
अब हर कोई भारत की हार के पीछे की वजहों पर चर्चा कर रहा है. ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट की दमदार जीत पाई है. आखिर भारत की कोशिश में कहां कमी रह गई, जिस कारण इतना बड़ा झटका लगा. चलिए, जानने की कोशिश करते हैं...

हार के ये 3 बड़े कारण
1. ओपनर नहीं चले: भारत की टीम का सबसे बड़ा फेलियर ये रहा कि ओपनिंग बल्लेबाल नहीं चल पाए. पर्थ में हुए मैच में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 200 रन से ज्यादा की साझेदारी की. लेकिन यहां पर ये जोड़ी फेल हो गई. यशस्वी और राहुल ने सिर्फ 12 रन की पार्टनरशिप निभाई.

2. दिग्गज रहे नाकाम: एडिलेड के मैदान पर भारत के दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं चल पाए. कप्तान रोहित शर्मा ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी 6 रन ही बनाए. जबकि विराट ने इस मैच में 7 और 11 रन बनाए. भारत की बल्लेबाजी कहीं भी स्टैंड नहीं कर पाई. विकेट एक के बाद एक गिरते चले गए. दिग्गज भी पारी नहीं संभाल पाए. ऐसे में भारत के पास ठहराव का मौक़ा ही नहीं आ पाया.

3. नीतीश को नहीं मिला पार्टनर: टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने दोनों पारियों में 42-42 रन बनाए. लेकिन कोई भी उनका सहयोग नहीं कर पाया. उनकी पार्टनरशिप के साथ चलने वाला बल्लेबाज नहीं होने के कारण वे टीम को फायदा नहीं दे सके.

ये भी पढ़ें- IND Vs AUS मैच में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम? जानें दिलचस्प वजह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़