नई दिल्लीः टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की आलोचना की है. उनका कहना है कि पिछले तीन से चार दशकों में यह ऑस्ट्रेलिया की सबसे कमजोर टीम है. मुझे यह टीम काफी कन्फ्यूज्ड नजर आ रही है.
'परिस्थितियों को अच्छे से भापती थी ऑस्ट्रेलियाई टीम'
हरभजन सिंह ने कहा, 'एक समय था जब ऑस्ट्रेलियाई टीम एक टीम हुआ करती थी, जो किसी देश के दौरे पर जाने से पहले कई सारे प्लान करके जाया करती थी. वे दूसरी टीमों की अपेक्षा परिस्थितियों को काफी अच्छे तरीके से समझते थे. यही कारण है कि वे भारत में भी दूसरों की तुलना में अधिक सफल रहे हैं.'
'ऑस्ट्रेलिया की टीम है क्लूलेस'
उन्होंने आगे कहा, 'ऑस्ट्रेलिया की अभी की टीम क्लूलेस है. मुझे यह बहुत कंफ्यूज्ड नजर आ रही है. उनके पास कोई योजना ही नहीं है. पहले तो वे गेम में अनभिज्ञ थे, उन्हें ये बात पता थी कि यहां हालात बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होंगे और गेंद स्पिन होगी. ऐसा नहीं है कि यह सब कुछ एकाएक होने लगा है, बल्कि यह पिछले आठ-दस साल से हो रहा है.'
'चुनौती पर उतरने लायक नहीं है कोई खिलाड़ी'
हरभजन सिंह ने आगे कहा, '2012-13 में भी उन्हें ऐसे ही विकेटों पर हार का सामना करना पड़ा था. वे उस समय भी क्लूलेस थे लेकिन उन्होंने इससे बेहतर परफॉर्मेंस किया था. इस टीम में मैं किसी भी ऐसे खिलाड़ी को नहीं देख रहा हूं जो चुनौती पर खरा उतरे और जीत के लिए संघर्ष करना चाह रहा हो.'
1 मार्च से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच
बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन दोनों मैचों में भारत ने जीत हासिल कर 2-0 की बढ़त बना ली है. वहीं, सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ेंः NZ vs ENG, 2nd Test: सिर्फ एक रन से मैच जीत न्यूजीलैंड की टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.