BAN vs IRE, 1st T20I: 8 साल बाद हुई टीम में वापसी तो बना जीत का कारण, 22 रन से जीता बांग्लादेश

BAN vs IRE, 1st T20I: बांग्लादेश और आयरलैंड की टीम के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज सोमवार को चटगांव के मैदान से हो गया है जिसके पहले मैच को बारिश ने पूरा नहीं होने दिया. हालांकि बांग्लादेश की टीम ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 22 रन से मैच को अपने नाम जरूर कर लिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 28, 2023, 10:23 AM IST
  • DLS से हारी आयरलैंड की टीम
  • तालुकदार ने जड़ा टी20 करियर का पहला अर्धशतक
BAN vs IRE, 1st T20I: 8 साल बाद हुई टीम में वापसी तो बना जीत का कारण, 22 रन से जीता बांग्लादेश

BAN vs IRE, 1st T20I: बांग्लादेश और आयरलैंड की टीम के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज सोमवार को चटगांव के मैदान से हो गया है जिसके पहले मैच को बारिश ने पूरा नहीं होने दिया. हालांकि बांग्लादेश की टीम ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 22 रन से मैच को अपने नाम जरूर कर लिया.

DLS से हारी आयरलैंड की टीम

बांग्लादेश की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 207 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर सिर्फ 81 रन ही बनाये और DLS टारगेट से 22 रन पीछे होने के चलते मैच हार गई. बारिश के चलते आयरलैंड की टीम को जीत के लिये 8 ओवर में 104 रन का टारगेट दिया गया था.

8 साल बाद हुई टीम में वापसी

बांग्लादेश के लिये इस मैच में 8 साल पहले डेब्यू करने वाले रोनी तालुकदार ने अर्धशतकीय पारी खेली और लिटन दास के साथ 91 रनों की साझेदारी की और टीम को एक मजबूत आगाज दिया. उल्लेखनीय है कि तालुकदार ने साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गये दूसरे टी20 मैच में डेब्यू किया था और 21 रन की पारी भी खेली थी. इसके बाद उन्हें इस साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी करने का मौका मिला, जहां पर वो ज्यादा प्रभाव छोड़ पाने में नाकाम रहे.

तालुकदार ने जड़ा टी20 करियर का पहला अर्धशतक

हालांकि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आयरलैंड के खिलाफ फिर मौका देने का फैसला किया और रोनी तालुकदार ने पहले ही टी20 मैच में 38 गेंद में 7 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 67 रन बनाये. यह उनके टी20 करियर का पहला अर्धशतक है. बांग्लादेश के लिये तालुकदार और लिटन दास ने पहले पावरप्ले में 81 रन जोड़े. तेज गेंदबाज क्रेग यंग ने लिटन को आठवें ओवर में आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा.

सिर्फ 24 गेंद में तालुकदार ने जड़ा अर्धशतक

लिटन ने 23 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 47 रन बनाये . तालुकदार ने सिर्फ 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. हैरी टेक्टर ने नजमुल हुसैन शांतो को 14 के स्कोर पर पवेलियन भेजा जबकि तेज गेंदबाज ग्राहम हुमे ने तालुकदार को आउट किया. शमीम हुसैन ने 20 गेंद में 30 रन बनाये जबकि कप्तान शाकिब अल हसन 13 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रहे . दूसरा मैच बुधवार को खेला जायेगा.

इसे भी पढ़ें- अगर दिवालिया हो जाए बैंक तो आपके पैसों का क्या होगा? जानें क्या है भारत में नियम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़