नई दिल्लीः ICC Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली जीत का असर ICC रैंकिंग में भी देखने को मिला है. इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल कर टीम इंडिया रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गई है. इस दौरान भारत ने रैंकिंग में पहले से टॉप पर काबिज ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा है. अब ICC रैंकिंग तालिका में भारत के पास 122 अंक हैं. वहीं, 117 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर, जबकि 111 अंकों के साथ इंग्लैंड तीसरे स्थान पर काबिज है.
आखिरी मैच में भारत को मिली पारी और 64 रनों से जीत
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में टीम इंडिया ने पारी और 64 रनों से जीत हासिल की और पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से बढ़त हासिल की. सीरीज के केवल पहले ही मैच में भारत को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद के सभी चारों मैचों में शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया ने जीत हासिल की. इसी जीत की मदद से भारत अब ICC रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गया है.
दूसरे स्थान पर खिसक गया था भारत
बता दें कि इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1-1 से ड्रा सीरीज के बाद भारत टेस्ट टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया था.आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के नतीजे चाहे जो भी हों, भारत शीर्ष पर रहेगा.
तीनों फॉर्मेट में नंबर वन पर काबिज है टीम इंडिया
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की विजेता ऑस्ट्रेलिया वेलिंगटन में 172 रनों की जीत के बाद वर्तमान में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है. टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर लौटने के बाद भारत अब तीनों प्रारूपों में रैंकिंग के शिखर पर है. वनडे रैंकिंग में उसके 121 रेटिंग अंक हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया 118 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. टी-20 में भारत के 266 रेटिंग अंक हैं, जबकि इंग्लैंड 256 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.
ये भी पढ़ेंः WPL 2024: हरमनप्रीत की तूफानी पारी ने मुंबई को दिलाई जीत, प्लेऑफ का भी टिकट पक्का किया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.