नई दिल्ली: IND vs PAK Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप के मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली स्पेशल मुकाम हासिल करने जा रहे हैं. विराट तीनों प्रारूपों में भारत के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे.
एबी डिविलियर्स दी विराट कोहली को बधाई
दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भारतीय दिग्गज विराट कोहली को उनके 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले बधाई दी है. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार का मैच कोहली का 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय होगा, जिससे वह तीनों प्रारूपों में मैचों का शतक पूरा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे. कोहली ने अब तक 102 टेस्ट और 262 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
हम सभी को विराट कोहली पर गर्व- डिविलियर्स
ट्विटर पर जारी किए गए वीडियो में डिविलियर्स ने कहा, ‘‘मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त विराट कोहली को तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने पर बधाई देना चाहता हूं. क्या शानदार उपलब्धि है, विराट. हम सभी को आप पर बहुत गर्व है. आपके 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए शुभकामनाएं. हम आपको देखते रहेंगे.’’
33 साल के कोहली पिछले कुछ वर्षों से खेल के मैदान में खराब दौर से गुजर रहे हैं. वह एक महीने के लंबे ब्रेक (विश्राम) के बाद वापसी कर रहे हैं. डिविलियर्स और कोहली ने लंबे समय तक इंडियन प्रीमियर लीग टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का एक साथ प्रतिनिधित्व किया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.