नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने 37 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. दिनेश रामदीन ने 2005 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. वे लंबे समय से टीम से बाहर भी चल रहे थे. उन्होंने अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.
तेज गेंदबाज बनना चाहते थे रामदीन
दिनेश रामदीन ने एक तेज गेंदबाज के रूप में क्रिकेट खेलना शुरू किया लेकिन तेज गेंदबाज बनने के लिए की जाने वाली कठिन मेहनत ने उनके हौसले तोड़ दिए. इसके बाद उन्होंने विकेटकीपर बनने का सपना मन में बना लिया. रामदीन ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अपने करियर की शुरुआत में ज्यादा कोचिंग नहीं मिली. हालांकि उन्होंने डेविड विलियम्स और जेफ ड्यूजॉन के साथ सत्र किया जिसमें उन्होंने अपने विकेट कीपिंग पर काम किया. उन्होंने वेस्टइंडीज और त्रिनिदाद की अंडर-19 टीमों की कप्तानी की है.
सैमी की जगह बनाए गए थे कप्तान
मई 2014 में दिनेश रामदीन को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया और उन्होंने डैरेन सैमी की जगह ली जिन्हें कप्तानी ने हटाया गया था. तब वेस्टइंडीज टीम में बहुत विवाद भी हुआ और यही वजह रही कि सैमी ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इसका मतलब है कि वेस्टइंडीज के पास वनडे में ड्वेन ब्रावो के साथ तीनों प्रारूपों के लिए तीन अलग-अलग कप्तान हैं.
दिनेश रामदीन की कप्तान के रूप में पहली परीक्षा न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में हुई जिसमें उनकी टीम को 2-1 से हार का मुंह देखना पड़ा. उन्होंने तीन टी 20 और एक वनडे में भी राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व किया है. हालांकि कप्तान के रूप में उनकी पारी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और वे जल्द कप्तानी से हटा दिए गए.
दिनेश रामदीन का इंटरनेशनल करियर
रामदीन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 74 टेस्ट, 139 वनडे और 71 टी20 खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 4 शतक 15 अर्धशतक की मदद से 2898 रन बनाए जबकि वनडे में उनके नाम 2 शतक और 8 अर्धशतक हैं. वनडे में रामदीन ने 2200 रन बनाए. टी20 में उन्होंने 1 फिफ्टी की मदद से 636 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ शतक जड़ते ही ऋषभ पंत को मिली ICC से खुशखबरी, झूम उठी टीम इंडिया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.