Ramlala Pran Pratishtha: आज सिंहासन पर विराजेंगे रामलला, इन संदेशों को भेजकर अपनों को दें बधाई

Ayodhya Ram Madir: आज श्रीराम अपनी जन्मभूमि पर विराज रहे हैं. देश ही नहीं बल्कि दुनिया में ख़ुशी का माहौल है. हर कोई आज के दिन फूले नहीं समा रहा है. ख़ुशी का यह आलाम है कि हिंदुस्तान के कोने-कोने में आज दिवाली मनाई जा रही है. रामलला सालों बाद अपने गर्भगृह में धूमधाम से विराज रहे हैं.

Written by - Ansh Raj | Last Updated : Jan 22, 2024, 05:56 AM IST
Ramlala Pran Pratishtha: आज सिंहासन पर विराजेंगे रामलला, इन संदेशों को भेजकर अपनों को दें बधाई

Ram Mandir Ayodhya: आज श्रीराम अपनी जन्मभूमि पर विराज रहे हैं. देश ही नहीं बल्कि दुनिया में ख़ुशी का माहौल है. हर कोई आज के दिन फूले नहीं समा रहा है. ख़ुशी का यह आलाम है कि हिंदुस्तान के कोने-कोने में आज दिवाली मनाई जा रही है. रामलला सालों बाद अपने गर्भगृह में धूमधाम से विराज रहे हैं. हर किसी की आंखों में ख़ुशी के आंसू हैं. अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Madir) दुल्हन की तरह सजा हुआ है. भगवान राम के लिए एक गाना बहुत ज़यादा ट्रेंड कर रहा है. राम आएंगे तो, अंगना सजाऊंगी. आज यही माहौल बना है. ढोल-नगाड़े पर हर कोई नाच रहा है. इस ख़ुशी के मौके पर हर कोई सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों को, रिश्तेदारों को शुभ संदेश भेजकर बधाई और शुभकामना देते हैं. आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में ये दिन यादगार बनाने के लिए खास तरीके की बधाई लेकर आए हैं, जिन्हें भेजकर आप शुभकामनाएं दे सकते हैं.

श्री राम जी के दीवानों से
कोना कोना भर जाएगा 
सारा देश और सारा संसार गूंज उठेगा 
जय श्री राम के जयकारो से !!
 
त्योहार याद दिलाते हैं 
कि बुराई पर अच्छाई की हमेशा जीत होती है,
आपको व आपके परिवार को 
रामलला प्राण प्रतिष्ठा की
हार्दिक शुभकामनाएं!
 
हर घर में बसा है एक ही नाम 
जय श्रीराम जय श्रीराम
 
ये दिल, ये मन
सब राम के हवाले 
ये घर, ये कर्म, ये जीवन,
सब राम जी ही संभाले !!
 
श्रीराम की निकली सवारी, 
श्रीराम की लीला है न्यारी, 
एक तरफ लक्ष्मण, 
एक तरफ सीता 
बीच में जगत के पालनहारी, 
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 2024
 
जीवन की मुश्किलें 
अब आसान हो गयी 
हर सुख पा लिया मैंने,
जब से मेरे राम नाम से पहचान हुई 
 
जो सुख नहीं है पूरे संसार में 
वो सुख मिलता है राम जी के द्वारे
 
मेरे श्रीराम हरते हैं सबके दुःख 
खुशियों से सदा हर घर को भरते हैं !!
 
सजा दो घर को आज 
अवध में श्री राम आने वाले हैं. 
 
जिनके मन में बस्ते हैं प्रभु श्रीराम
उन पर कृपा करते हैं परम भक्त हनुमान !!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़