First Passenger Train of Indian Railways: हम सभी ने अपने जीवन में कम से कम एक बार तो ट्रेन में यात्रा की ही होगी. ट्रेन यात्रा केवल एक यात्रा तक सीमित नहीं है, बल्कि यादों, कहानियों और अजनबियों के साथ बातचीत का भी एक बड़ा अनुभव है. क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है? उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक, भारतीय रेलवे की लंबाई लगभग 70, 000 किलोमीटर है. यह भारत के लोगों के बीच परिवहन का सबसे कुशल और लोकप्रिय तरीका है.
भारतीय रेलवे की पहली यात्री ट्रेन
लगभग 172 साल पहले की बात है, 16 अप्रैल 1853 को जब पहली यात्री ट्रेन बोरीबंदर (बॉम्बे) से ठाणे तक चली थी, जिसने 34 किलोमीटर की दूरी तय की थी. तब से, इस दिन को भारतीय रेल परिवहन दिवस के रूप में मनाया जाता है.
आइए भारतीय रेलवे के बारे में कुछ रोचक तथ्यों पर नजर डालते हैं:
भारतीय रेलवे नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे का पूरा नेटवर्क लगभग 70,000 (68,426) किलोमीटर का है.
हाल ही में लॉन्च की गई वंदे भारत एक्सप्रेस 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ भारत की सबसे तेज ट्रेन का खिताब रखती है, जबकि भारत की सबसे धीमी ट्रेन की गति केवल 10 किलोमीटर प्रति घंटे है. यह मेट्टुपालयम से ऊटी नीलगिरी तक चलती है.
डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की सबसे लंबी यानी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन का खिताब रखती है. सफर को पूरा करने के लिए यह ट्रेन 80 घंटे और 15 मिनट चलती है. यह ट्रेन 4,233 किलोमीटर की दूरी तय करती है और आठ राज्यों से होकर गुजरती है.
एफिल टॉवर से भी ऊंचा
भारत का सबसे ऊंचा रेलवे पुल, चेनाब ब्रिज, जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में बक्कल और कौरी के बीच स्थित है. 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल भी है. यह एफिल टॉवर और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी ऊंचा है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को दुनिया के सबसे बड़े रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है. बता दें कि भारतीय रेलवे प्रतिदिन 13,523 यात्री ट्रेनों का संचालन करता है. वहीं, त्योहारों पर यह आंकड़ा बढ़ भी जाता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.