नई दिल्ली. सुपरस्टार रजनीकांत लखनऊ में अपनी फिल्म 'जेलर' राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ देखेंगे. कहा जा रहा है कि रजनीकांत इसके बाद धार्मिक नगरी अयोध्या भी जा सकते हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में रजनीकांत ने कहा- 'हां मैं उनके साथ (सीएम योगी) फिल्म (जेलर) देखने जा रहा हूं.' जब उनसे फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स पर सवाल पूछा गया तो बोले- सब भगवान की दुआ है.
#WATCH | Actor Rajinikanth arrives in Uttar Pradesh's Lucknow, says, "I will watch the film (Jailor) with the CM". pic.twitter.com/wsBdkosu18
— ANI (@ANI) August 18, 2023
कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि रजनीकांत यूपी की अपनी यात्रा के दौरान कुछ धार्मिक जगहों पर भी जा सकते हैं. जब उनसे अयोध्या जाने के प्लान पर पूछा गया तो उन्होंने कहा- जी, कल का प्रोग्राम है.
आपदामपहर्तारं दातारं सर्वसम्पदाम्।
लोकाभिरामं श्रीरामं भूयो भूयो नमाम्यहम्॥श्री अयोध्या जी में आज भगवान श्री रामलला के दर्शन-पूजन का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।
जय श्री राम! pic.twitter.com/76aGp02DQs
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 19, 2023
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह अयोध्या पहुंचे और विकास कार्यों की जानकारी ली. बैठक में सीएम ने कहा कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, उन्हें निश्चित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय. सीएम दिगम्बर अखाड़ा में पहुंचकर वहां के मंदिर में पूजा की व साकेतवासी महंत परमहंस की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. उन्होंने गणमान्य पूज्य संतों से मुलाकात की जिसमें पूज्य संतों से मुलाकात के दौरान अयोध्या के विकास सम्बंधी बिन्दुओं की चर्चा की.
यह भी पढ़िएः G20 की बैठक में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, AI संचालित 'भाषिणी' बना रही सरकार, जानें ये क्या है
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.