नई दिल्ली: Rajasthan New CM: राजस्थान में जल्द ही विधायक दल की बैठक शुरू होगी. पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सह-पर्यवेक्षक सरोज पांडे व विनोद तावड़े भी जयपुर पहुंच चुकी हैं. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत कई नेता राजनाथ सिंह को एयरपोर्ट पर लेने पहुंचे थे. इस दौरान राजे की बॉडी लैंग्वेज काफी सहज लग रही थी. बैठक से पहले राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे की मीटिंग भी होनी है.
कैलाश चौधरी को जयपुर बुलाया
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Choudhary) को शाम 3 बजे दिल्ली से जयपुर बुलाया गया है. वे चार्टर प्लेन के जरिये जयपुर आएंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि भाजपा किसी जात चेहरे को सीएम बनाती है तो कैलाश चौधरी हाईकमान की पसंद हो सकते हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान भी वे सक्रिय रहे, पार्टी ने उन्हें बागियों को बैठाने की जिम्मेदारी दी थी.
कौन हैं कैलाश चौधरी
कैलाश चौधरी बाड़मेर से सांसद हैं. इससे पहले साल 2018 में उन्होंने बायतु से कांग्रेस के हरीश चौधरी के सामने विधानसभा का चुनाव लड़ा था. वो चुनाव हार गए,. फिर पार्टी ने उन्हें साल 2019 में लोकसभा का टिकट दिया, वो बाड़मेर से विजयी हुए. चौधरी को पहले बार जीतेने पर उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया. कैलाश चौधरी ABVP से जुड़े थे. वे संघ के भी नजदीकी माने जाते हैं.
रेस में और कौन-कौन?
राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के आधा दर्जन से भी अधिक दावेदार हैं. इनमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, दीया कुमारी, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा, ओपी माथुर, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और बाबा बालकनाथ शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- मोदी-शाह की BJP में कम चर्चित चेहरे बने CM, इसके क्या फायदे-नुकसान?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.