नई दिल्ली: Priyanka Gandhi Speech: प्रियंका गांधी ने संसद में पहली बार बतौर सांसद अपना भाषण दिया है. कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता प्रियंका के भाषण से उत्साहित नजर आए. भाषण के कई अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. चलिए, जानते हैं कि प्रियंका गांधी ने हिंदी कहां से सीखी, किस उम्र में उन्होंने अपना पहला भाषण दिया.
राहुल-प्रियंका का वीडियो
हाल ही में प्रियंका और राहुल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे अपने हिंदी के टीचर के पास बैठे हैं. इसमें राहुल कहते हैं कि मेरी हिंदी इतनी अच्छी नहीं है. हालांकि, पहले के मुकाबले काफी सुधर गई है. उनके बगल में बैठी प्रियंका गांधी कहती हैं कि मेरी हिंदी अच्छी है. गांधी परिवार के जीवित सदस्यों में प्रियंका की हिंदी सबसे अच्छी मानी जाती है. सोनिया गांधी इटली मूल से थी, लिहाजा उनकी हिंदी पर उतनी बेहतर पकड़ नहीं बन पाई थी.
अमिताभ की मां ने सिखाई हिंदी
प्रियंका गांधी की हिंदी साहित्य में बचपन से ही रुचि थी. इसका श्रेय अमिताभ की मां और कवि हरिवंश राय बच्चन की मां तेजी बच्चन को जाता है. तेजी बच्चन ने ही प्रियंका को हिंदी पढ़ना और इसे अच्छे से बोलना सिखाया था. अपनी स्कूलिंग के दौरान प्रियंका गांधी ने 16 साल की उम्र में हिंदी में अपना पहला भाषण दिया था.
गांधी और बच्चन परिवार की नजदीकी
गांधी परिवार के बच्चन परिवार के साथ अच्छे रिश्ते हुआ करते थे. इसका अंदाजा इससे लगा लें कि जब सोनिया शादी से पहले भारत आईं, तब वे बच्चन परिवार के यहां ही रुकी थीं. जब इंदिरा गांधी को गोली मारी गई थी, तब राहुल और प्रियंका बच्चे थे. उनकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अरुण नेहरू ने बच्चों को बच्चन परिवार के यहां ही छोड़ा था. हालांकि, बाद में दोनों परिवारों में दूरियां बढ़ गई थीं.
दोनों परिवारों में आई दूरियां
वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व सांसद संतोष भारतीय की किताब ‘वी.पी सिंह, चंद्रशेखर, सोनिया गांधी और मैं’ में दावा है कि गांधी परिवार एक बार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. तब सोनिया गांधी ने अमिताभ से मदद मांगी. अमिताभ राजीव गांधी के मित्र हुआ करते थे. सोनिया को राहुल गांधी की फीस भरनी थी. इस पर अमिताभ बच्चन ने सोनिया गांधी को मात्र एक हजार डॉलर का चेक भेजा, जिसे सोनिया ने नहीं लिया. इसके बाद दोनों परिवारों के रिश्तों में दरार आ गई.
ये भी पढ़ें- Delhi Chunav 2025: मां का, हार का, पार्टी का... क्या सबका बदला ले पाएंगे संदीप दीक्षित?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.