दिल्ली में होगा नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन, अमित शाह भी हो सकते हैं शामिल

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन में आतंकवादियों द्वारा क्रिप्टोकरेंसी और क्राउडफंडिंग जैसी उभरती चुनौतियों पर खास चर्चा होने की संभावना है. बता दें कि ये अपने तरह का तीसरा सम्मेलन है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 11, 2022, 07:58 PM IST
  • दिल्ली में होगा नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन
  • अमित शाह भी हो सकते हैं शामिल
दिल्ली में होगा नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन, अमित शाह भी हो सकते हैं शामिल

नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली में 18-19 नवंबर को दो दिवसीय मंत्रिस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का नाम नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन नाम दिया गया है. इस सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह भी हिस्सा ले सकते हैं. 

इस मुद्दे पर होगी खास चर्चा

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में आतंकवादियों द्वारा क्रिप्टोकरेंसी और क्राउडफंडिंग जैसी उभरती चुनौतियों पर खास चर्चा होने की संभावना है. बता दें कि ये अपने तरह का तीसरा सम्मेलन है. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. जानकारी के मुताबिक इस सम्मेलन में एग्मोंट समूह के सदस्य देशों के मंत्रियों, राजनयिकों और आतंकवाद-रोधी विशेषज्ञों के बैठक में भाग लेने की उम्मीद है. 

आतंकवाद को होने वाली फंडिंग को रोकने पर चर्चा

अनुसार दिल्ली में होने वाली इस बैठक में आतंकवाद के लिए धन के औपचारिक और अनौपचारिक चैनलों के उपयोग, आतंकवाद और आतंकवाद के वित्तपोषण में वर्तमान वैश्विक रुझानों पर विचार-विमर्श होगा. यही नहीं आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने में आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समन्वय बनाने की बात भी की जाएगी.

आतंकी संगठन कर रहे हैं क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल

आतंकवाद के लिए क्रिप्टोकरेंसी और क्राउडफंडिंग का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. यही नहीं इसके लिए आतंकियों द्वारा डार्क वेब की तरफ ध्यान देना भी बड़ी समस्या बनी हुई है. ये सब इस बैठक का एक मुख्य एजेंडा होगा. सूत्रों ने बताया कि आतंकवाद के वित्तपोषण के सभी पहलुओं के तकनीकी, कानूनी, नियामक और सहयोग पहलुओं पर चर्चा को शामिल करना इस बैठक का मकसद होगा.

इससे पहले पेरिस और ऑस्ट्रेलिया में हो चुका है सम्मेलन

इस तरह का पहला सम्मेलन 2018 में पेरिस में हुआ था, उसके बाद 2019 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया था. वहीं भारत को इसकी मेजबानी 2020 में करनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. 

नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन का आयोजन 100 से अधिक देशों की वित्तीय खुफिया इकाइयों द्वारा किया जाता है. हाल के दिनों में भारत में यह दूसरा बड़ा सम्मेलन है, जो आतंकवाद से निपटने के मुद्दे पर होगा. पिछले महीने ही भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति की बैठक की मेजबानी की थी. 

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश, गुजरात चुनाव: पैसे, गिफ्ट और शराब का खेल उफान पर, अब तक हुई रिकॉर्ड जब्ती

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़