मणिपुर वायरल वीडियो मामले में CBI ने 6 लोगों के खिलाफ दायर की चार्जशीट

सीबीआई ने एक बयान में कहा है- जांच से पता चला कि आरोपी उक्त घटना में शामिल थे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार नामित विशेष न्यायाधीश, सीबीआई कोर्ट, गुवाहाटी के समक्ष आज एक आरोप पत्र दायर किया गया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 16, 2023, 11:28 PM IST
  • 4 मई को हुई थी घटना.
  • सीबीआई ने लगाई चार्जशीट.
मणिपुर वायरल वीडियो मामले में CBI ने 6 लोगों के खिलाफ दायर की चार्जशीट

गुवाहाटी. देश की केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने मणिपुर के वायरल वीडियो मामले में चार्जशीट दायर कर दी है. सीबीआई ने सोमवार को मणिपुर में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और दो पुरुषों की हत्‍या से जुड़े 4 मई के वायरल वीडियो मामले में छह आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र और कानून का उल्लंघन करने वाले एक बच्चे के खिलाफ रिपोर्ट दाखिल की.

सीबीआई ने गुवाहाटी की विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष छह आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र और कानून का उल्लंघन करने वाले एक बच्चे (सीसीएल) के खिलाफ रिपोर्ट दायर की. सीबीआई ने 21 जून को मणिपुर सरकार के अनुरोध पर मामला दर्ज किया था.

4 मई की घटना
मामले की शिकायत में आरोप लगाया गया था कि  4 मई को अत्याधुनिक हथियारों से लैस लगभग 900-1000 लोगों की भीड़ ने मणिपुर के कांगपोकपी जिले के बी. फेनोम गांव में प्रवेश किया, घरों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी, संपत्ति लूट ली, ग्रामीणों पर हमला किया, हत्याएं कीं और महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया. एजेंसी ने आगे कहा कि यह भी आरोप लगाया गया कि घटना में एक पीड़ित के परिवार के दो सदस्य भी मारे गए.

सीबीआई ने क्या कहा
सीबीआई ने एक बयान में कहा है- जांच से पता चला कि आरोपी उक्त घटना में शामिल थे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार नामित विशेष न्यायाधीश, सीबीआई कोर्ट, गुवाहाटी के समक्ष आज एक आरोप पत्र दायर किया गया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में एयर पॉल्यूशन पर चिंतित हुए LG, पंजाब-हरियाणा की सरकारों को लिखा खत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़