Delhi Mumbai Expressway Live: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का पहला चरण देश को समर्पित, जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा

Delhi Mumbai Expressway Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के 246 किमी लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया है. ये हिस्सा शुरू होने के बाद दिल्ली से जयपुर तक का यात्रा समय पांच घंटे से घटकर लगभग साढ़े तीन घंटे होने की उम्मीद है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 12, 2023, 04:18 PM IST
  • दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को दौसा में किया उद्घाटन
Delhi Mumbai Expressway Live: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का पहला चरण देश को समर्पित, जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा
Live Blog

Delhi Mumbai Expressway Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के 246 किमी लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया. ये हिस्सा शुरू होने के बाद दिल्ली से जयपुर तक का यात्रा समय पांच घंटे से घटकर लगभग साढ़े तीन घंटे होने की उम्मीद है. यह हिस्सा 12,150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार हुआ है. इससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा. इसकी लंबाई 1,386 किमी है.

12 February, 2023

  • 16:18 PM

    दौसा में आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने 18,100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण रिमोट दबाकर किया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे. 

  • 16:18 PM

    इन परियोजनाओं में 2000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाला बांदीकुई से जयपुर का 67 किमी लंबा चार लेन वाला शाखा-मार्ग, लगभग 3775 करोड़ रुपये से विकसित होने वाला कोटपूतली से बाराओदानियो और लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाले लालसोट-करौली खंड के दो लेन वाले पक्के किनारे (पेव्ड शोल्डर) शामिल हैं.

  • 16:17 PM

    इस दौरान प्रधानमंत्री 247 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी जिन्हें 5940 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाना है.

  • 16:16 PM

    दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड 247 किलोमीटर लंबा है, जिसे 12,173 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. इस खंड के चालू हो जाने से दिल्ली से जयपुर का यात्रा समय पांच घंटे से घटकर लगभग साढ़े तीन घंटे रह जायेगा. 

  • 16:14 PM

    राजस्थान के दौसा में पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 9 वर्षों से, केंद्र सरकार लगातार बुनियादी ढांचे में भारी निवेश कर रही है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर राजस्थान और देश के लिए प्रगति के दो मजबूत स्तंभ बनने जा रहे हैं.

  • 16:13 PM

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के दौसा में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर एक प्रदर्शनी का दौरा किया.

  • 16:11 PM

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन किया.

  • 16:10 PM

    प्रधानमंत्री मोदी ने दौसा में कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे विकसित होते भारत की एक और भव्य तस्वीर है.

  • 16:09 PM

    प्रधानमंत्री मोदी ने दौसा में कहा कि बीते नौ वर्षों से केंद्र सरकार निरंतर बुनियादी ढांचे पर बहुत बड़ा निवेश कर रही है.

  • 16:07 PM

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का पहला चरण देश को समर्पित किया.

  • 14:27 PM

    Delhi Mumbai Expressway Live Updates: दिल्ली से दौसा तक 296  किलोमीटर की दूरी में कम से कम ऐसी दस जगह हैं जहां पर फाइटर प्लेन को आसानी के साथ उतारा जा सकता है. कोई भी रोड रनवे बनाने के लिए कम से कम तीन किलोमीटर लंबी जगह होनी चाहिए जिसकी चौड़ाई 20 मीटर हो. इस सड़क में कहीं भी कोई हिस्सा धंसा नहीं होना चाहिए और न ही कहीं ढलान होनी चाहिए. 

  • 14:06 PM

    Delhi Mumbai Expressway Live Updates: इमरजेंसी हालात में भी मदद करेगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

    इस एक्सप्रेसवे में 55 स्थानों को ऐसे विकसित किया गया है जहां पर फाइटर प्लेन भी उतारे जा सकते हैं.

  • 13:43 PM

    Delhi Mumbai Expressway Live Updates: एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां 120 किमी प्रति घंटा और भारी वाहन जैसे ट्रक 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे.

  • 13:28 PM

    Delhi Mumbai Expressway Live Updates: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि एक्सप्रेसवे से 10 करोड़ रोजगार दिवस सृजित होंगे.

  • 13:14 PM

    Delhi Mumbai Expressway Live Updates: 12 लाख टन स्टील का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 50 हावड़ा ब्रिज के बराबर है.

     

  • 13:04 PM

    Delhi Mumbai Expressway Live Updates: 80 लाख टन सीमेंट का इस्तेमाल एक्सप्रेसवे में होगा. यह 350 स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बराबर है.

     

  • 12:50 PM

    Delhi Mumbai Expressway Live Updates: इस एक्सप्रेसवे में 25 हजार टन बिटुमन का इस्तेमाल होगा.

     

  • 12:42 PM

    Delhi Mumbai Expressway Live Updates: एक्सप्रेसवे पर 40 से ज्यादा बड़े इंटरचेंज, कोटा, जयपुर, इंदौर, भोपाल, सूरत और वडोदरा के लिए कनेक्टिविटी

  • 12:32 PM

    Delhi Mumbai Expressway Live Updates: प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि एक्सप्रेस-वे का सभी निकटवर्ती क्षेत्रों के विकास पथ पर एक उत्प्रेरक प्रभाव पड़ेगा और इस प्रकार यह देश के आर्थिक परिवर्तन में एक प्रमुख योगदान देगा. कार्यक्रम के दौरान मोदी 5,940 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाली 247 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. 

  • 12:25 PM

    Delhi Mumbai Expressway Live Updates: यह एक्सप्रेस-वे छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा और कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा. 

  • 12:10 PM

    Delhi Mumbai Expressway Live Updates: यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा की दूरी को 12 प्रतिशत घटाकर 1,424 किलोमीटर से 1,242 किलोमीटर कर देगा. इससे दोनों महानगरों के बीच यात्रा के समय में 50 प्रतिशत की कमी आएगी. दिल्ली से मुंबई जाने में वर्तमान में 24 घंटे का समय लगता है लेकिन इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद इसे पूरा करने में करीब 12 घंटे लगेंगे. 

     

ट्रेंडिंग न्यूज़