INDIA ब्लॉक राज्यसभा में जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाएगा अविश्वास प्रस्ताव, जानें- क्या है मामला

no-confidence motion against Jagdeep Dhankhar: इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने अक्सर राज्यसभा के सभापति पर उच्च सदन में सत्तारूढ़ सदस्यों के प्रति पक्षपातपूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 9, 2024, 04:45 PM IST
  • प्रस्ताव पर 70 सांसदों के हस्ताक्षर हो चुके हैं
  • विपक्षी दलों कांग्रेस, SP, AAP ने प्रस्ताव का समर्थन किया
INDIA ब्लॉक राज्यसभा में जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाएगा अविश्वास प्रस्ताव, जानें- क्या है मामला

Jagdeep Dhankhar News: विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक (INDIA bloc) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 67(बी) के तहत राज्यसभा के सभापति और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. इसके लिए विपक्षी दल ने उच्च सदन में विपक्षी सांसदों के साथ उनके लगातार टकराव का हवाला दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रस्ताव पर ब्लॉक के विभिन्न दलों के सांसदों के 70 हस्ताक्षर पहले ही प्राप्त हो चुके हैं. यह कदम विपक्षी नेताओं के बीच राज्यसभा की कार्यवाही को लेकर धनखड़ के रवैये को लेकर बढ़ते असंतोष को दर्शाता है. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), आम आदमी पार्टी (आप), समाजवादी पार्टी (एसपी) और इंडिया ब्लॉक के अन्य दल प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के अपने फैसले में एकजुट हैं.

इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने अक्सर राज्यसभा के सभापति पर उच्च सदन में सत्तारूढ़ सदस्यों के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने उन पर अक्सर उनके भाषणों में बाधा डालने, महत्वपूर्ण मुद्दों पर पर्याप्त बहस की अनुमति न देने और विवादास्पद चर्चाओं के दौरान सत्तारूढ़ दल का पक्ष लेने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- Airtel, Vi नहीं, इस कंपनी ने लाखों यूजर्स को किया खुश, किफायती प्लान के साथ साल भर मिलेगा डेली 2.5GB डेटा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़