Elvish Yadav: हिरयाणा के गुरुग्राम के रहने वाले एल्विश यादव एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं. मिलियंस की फैन फॉलोइंग रखने वाले और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता रहे एल्विश यादव की बदमाशी का वीडियो वायरल होने के बाद उनपर गुरुग्राम के सेक्टर 53 के थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. पढ़िए खबर विस्तार से..
Heart felt line by Elvish Bhai pic.twitter.com/nmnN6Sgc2Z
— Maxtern (@RealMaxtern) March 7, 2024
क्या है पूरा मामला?
सागर ठाकुर नाम के युवक का यूट्यूब पर चैनल है. इसके अलावा उनका एक्स (X) पूर्व में ट्वीटर पर भी मैक्सटर्न के नाम से अकाउंट है. बीते दिनों सागर ठाकुर ने एल्विश और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी को लेकर एक वीडियो शेयर किया था. इसी को लेकर दोंनों के बीच विवाद हो गया.
Bigg Boss fame Elvish Yadav booked for 'assaulting' YouTuber in Gurugram
Read @ANI Story | https://t.co/NSWQ30uG0n#BiggBoss #ElvishYadav #Youtuber #Gurugram pic.twitter.com/D1eGSyXNmq
— ANI Digital (@ani_digital) March 8, 2024
एल्विश की दबंगई का वीडियो
वीडियो की जानकारी के मुताबिक पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव एक दुकान में घुसकर सागर ठाकुर के साथ जबरदस्त मारपीट करते हैं. इस दौरान एल्विश के साथ 8 से 10 लोग शामिल थे. एल्विश यादव की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्वीटर पर उनका नाम एक बार फिर से ट्रेंडिंग में चलने लगा. #ArrestElvishYadav, #Elvish Yadav जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं.
Full-Kalesh b/w You tuber Elvish Yadav and Real Maxtern yesterday night (With Audio) pic.twitter.com/s8DMjB1qOV
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 8, 2024
वीडियो को लेकर हुआ विवाद
सागर ठाकुर ने मुनव्वर और एल्विश को लेकर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को लेकर दोनों के बीच में ऑनलाइन स्पेस पर ही विवाद हो गया, जिस पर एल्विश ने सागर के ट्वीट अपर रिट्वीट किया कि "भाई तू दिल्ली ही रहता है, सोचा याद दिला दूं". इसके बाद एल्विश ने अपने साथियों के साथ आकर सागर ठाकुर के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो वायरल हो गया.
8-10 Elvish’s man vs Maxtern!
Video shubhah daalta kya ladaee hui h ! pic.twitter.com/HsKyrVmREr— Maxtern (@RealMaxtern) March 7, 2024
एल्विश पर मुकदमा दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित सागर ठाकुर ने मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देते हुए यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी एल्विश यादव के खिलाफ IPC की धारा 147, 149, 323 और 506 तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी ने इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि एल्विश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
I was brutally attacked and assaulted by @ElvishYadav, who openly issued death threats to me. All the evidence is available on the internet. But, When I went to the police station to file an FIR, the SHO lodged it under IPC 147, 149, 323, and 506. Unfortunately, these are… pic.twitter.com/UC2U4n1Gee
— Maxtern (@RealMaxtern) March 8, 2024
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप