राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा के परिसरों पर ED की छापेमारी, सीएम गहलोत के बेटे को भी समन

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजस्थान में कथित परीक्षा पत्र लीक मामले की धन शोधन की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महवा विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार ओमप्रकाश हुडला के परिसरों पर छापे मारे. वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को तलब किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 26, 2023, 12:33 PM IST
  • सीकर, जयपुर समेत अन्य जगहों पर छापे
  • जून में भी कई स्थानों पर की गई छापेमारी
राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा के परिसरों पर ED की छापेमारी, सीएम गहलोत के बेटे को भी समन

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजस्थान में कथित परीक्षा पत्र लीक मामले की धन शोधन की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महवा विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार ओमप्रकाश हुडला के परिसरों पर छापे मारे. वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को तलब किया है.

सीकर, जयपुर समेत अन्य जगहों पर छापे
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्व स्कूली शिक्षा मंत्री डोटासरा के सीकर और जयपुर में स्थित परिसरों और दौसा में महवा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हुडला तथा कुछ अन्य के परिसरों की तलाशी ली जा रही है. राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा. डोटासरा सीकर में लछमनगढ़ सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सुभाष महरिया के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. वह इस सीट से मौजूदा विधायक भी हैं.

जून में भी कई स्थानों पर हुई छापेमारी
ईडी ने इस मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा और अनिल कुमार मीणा नामक एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसने जून में इस मामले की जांच के सिलसिले में राजस्थान में कई स्थानों पर छापे मारे थे.

वैभव गहलोत को किया तलब
ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (फेमा) के कथित उल्लंघन से संबंधित एक मामले में पूछताछ के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को तलब किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वैभव गहलोत को शुक्रवार को जयपुर या नई दिल्ली में संघीय एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.

इस समन का संबंध राजस्थान स्थित आतिथ्य क्षेत्र से जुड़े समूह 'ट्राइटन होटल्स एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड', 'वर्धा एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड' और इसके निदेशकों एवं प्रमोटर शिव शंकर शर्मा, रतन कांत शर्मा और अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की ओर से हाल में मारे गए छापों से है.

वैभव से बयान दर्ज किए जाने की संभावना
एजेंसी ने अगस्त में तीन दिनों तक जयपुर, उदयपुर, मुंबई और दिल्ली में समूह और उसके प्रमोटर से जुड़े परिसर पर छापे मारे थे. इस छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने 1.2 करोड़ रुपये की आय के ज्ञात स्रोत से अधिक नकदी जब्त की थी. ऐसा बताया जा रहा है कि वैभव गहलोत के साथ रतन कांत शर्मा के संबंध प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में हैं और वैभव से फेमा के तहत पूछताछ किए जाने और उनका बयान दर्ज किए जाने की संभावना है.

यह भी पढ़िएः 'एक देश एक चुनाव' पर 'कोविंद कमेटी' की दूसरी बैठक, लॉ कमीशन ने दिया प्रजेंटेशन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़