नई दिल्ली: Rajya Sabha Election: राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने आज मंगलवार को अपना नामांकन भर दिया है. डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने बीजेपी समर्थित राज्यसभा प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा भरा है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे राजस्थान से देश के मुद्दे उठाते रहेंगे.
डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा कि राजस्थान मेरी पैतृक भूमि है. उन्होंने BJP नेतृत्व से राजस्थान से चुनाव लड़ने की मांग की थी. उन्होंने कहा, कई विधायकों से बात करने के बाद फैसला लिया है. सभी से मेरी अपील है कि मेरे पक्ष में मतदान करें. मुझे 41 से ज्यादा वोट मिलेंगे.
नामांकन करने के पहले डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने जयपुर में बीजेपी विधायकों और राज्य के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की.
मोतीडूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे
नामांकन से पहले डॉक्टर सुभाष चंद्रा जयपुर के मोतीडूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया.
10 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान
राज्य सभा के लिए 10 जून को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतों की गिनती का काम 10 जून शाम 5 बजे से शुरू कर दिया जाएगा.
डॉ सुभाष चंद्रा राजस्थान से BJP समर्थित राज्यसभा प्रत्याशी. राजस्थान से उन्होंने नामांकन फाइल किया.#SubhashChandra @subhashchandra pic.twitter.com/B4iOPXmNG0
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) May 31, 2022
अगस्त तक है कार्यकाल
डॉक्टर सुभाष चंद्रा का राज्यसभा सांसद के रूप में कार्यकाल 1 अगस्त 2022 को खत्म हो रहा था. वह पिछली बार हरियाणा से राज्यसभा सदस्य चुने गए थे.
ये भी पढ़िए- PM Kisan Yojana की 11वीं किस्त हुई जारी, पीएम मोदी ने खुद भेजे 2 हजार रुपये
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.