JLN stadium Accident: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास आज एक अस्थायी ढांचा गिरने से आठ लोग घायल हो गए. घायलों की संख्या और भी बढ़ सकती है. फिलहाल दमकल की दो गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन अभी भी देखा जा रहा है कि क्या ध्वस्त पंडालों के नीचे और लोग तो नहीं फंसे हुए.
अधिकारियों ने बताया कि यह ढांचा अस्थायी तौर पर शादी के मकसद से बनाया गया था. दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं.
#WATCH | Police say more than 8 people have been injured after a temporary structure installed near Gate number 2 of Jawaharlal Nehru stadium collapsed pic.twitter.com/Dc5sZTwqyb
— ANI (@ANI) February 17, 2024
पुलिस का कहना है कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास स्थापित एक अस्थायी ढांचा गिरने से 8 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
(यह ब्रेकिंग न्यूज है. अधिक जानकारी के साथ अपडेट की जा रही है.)
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.