उच्च शिक्षा में खाली पद भरने को लेकर संसदीय समिति ने सरकार से मांगी ये जानकारी

संसद की एक समिति ने वर्ष 2035 तक उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (GER) को बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिये काफी संख्या में शिक्षकों की जरूरत को रेखांकित करते हुए संस्थावार मौजूदा रिक्तियों को भरने के प्रयासों की सरकार से जानकारी मांगी है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 29, 2022, 03:55 PM IST
  • संसदीय समिति ने सरकार के उत्तर को नहीं किया स्वीकार
  • 53 उच्च शिक्षण संस्थान पेश कर रहे पूर्ण ऑनलाइन कार्यक्रम
उच्च शिक्षा में खाली पद भरने को लेकर संसदीय समिति ने सरकार से मांगी ये जानकारी

नई दिल्लीः संसद की एक समिति ने वर्ष 2035 तक उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (GER) को बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिये काफी संख्या में शिक्षकों की जरूरत को रेखांकित करते हुए संस्थावार मौजूदा रिक्तियों को भरने के प्रयासों की सरकार से जानकारी मांगी है. 

समिति ने सरकार के उत्तर को नहीं किया स्वीकार
संसद में हाल ही में शिक्षा मंत्रालय की उच्च शिक्षा विभाग की वर्ष 2022-23 की अनुदान की मांगों पर की गई कार्रवाई रिपोर्ट में यह बात कही गई है. समिति ने इस विषय पर सरकार के उत्तर को स्वीकार नहीं किया.

भारतीय जनता पार्टी के सांसद विवेक ठाकुर की अध्यक्षता वाली समिति ने कहा, ‘वह योग्य एवं कुशल शिक्षकों का एक समूह तैयार करने और संस्थावार मौजूदा रिक्तियों भरने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से अवगत होना चाहेगी.’

रिपोर्ट के अनुसार, समिति ने पूर्व में कहा था कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 का लक्ष्य 2035 तक सकल नामांकन अनुपात को 50 प्रतिशत तक करना है. ऐसा केवल एक मजबूत निष्पादन योजना और सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है. 

समिति ने कहा था कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये काफी संख्या में शिक्षकों की जरूरत होगी तथा शिक्षक-छात्र अनुपात में पर्याप्त वृद्धि की आवश्यकता भी होगी. ऐसे में योग्य एवं कुशल शिक्षकों का विशाल समूह तैयार करने एवं रिक्तियों को भरने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जाएं. 

53 उच्च शिक्षण संस्थान पेश कर रहे पूर्ण ऑनलाइन कार्यक्रम
शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने समिति को बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उच्च शिक्षा में एकाधिक प्रवेश और निकासी सुविधा है, जो शिक्षार्थियों को विभिन्न प्रमाणन विकल्पों के साथ पढ़ाई पूरा करने का लचीला विकल्प प्रदान करती है. विभाग ने बताया कि सकल नामांकन दर में सुधार के लिए मुक्त दूरस्थ शिक्षा (ODL) और ऑनलाइन कार्यक्रम विनियम 2020 को अधिसूचित किया गया है. 53 उच्च शिक्षण संस्थान 307 पूर्ण ऑनलाइन कार्यक्रम पेश कर रहे हैं.

154 से अधिक विश्वविद्यालयों ने स्वयं पाठ्यक्रम को अपनाया है. इसके अलावा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने मुक्त एवं दूरस्थ अधिगम शिक्षा और ऑनलाइन शिक्षा 2021 पर दिशानिर्देश तैयार किए हैं.

(इनपुटः भाषा)

यह भी पढ़िएः DU UG Admission: स्पेशल राउंड के जरिए डीयू में एडमिशन का आखिरी मौका, ये है आखिरी तारीख

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़