नई दिल्ली: Mallikarjun Kharge Security: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है. देश के गृह मंत्रालय ने खड़गे को अर्धसैनिक बल वाली जेड प्लस सुरक्षा दी है. IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के बाद खड़गे को CRPF की जेड प्लस सुरक्षा मिली है. बता दें कि मल्लिकार्जुन साला 2022 में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए थे. वह राजसभा में भी नेता प्रतिपक्ष हैं.
58 कमांडो करेंगे सुरक्षा
अब CRPF के करीब 58 कमांडो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की 24 घंटे तक सुरक्षा करेंगे. खड़गे देश में जहां भी दौर पर जाएंगे, वहां पर उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिलेगी. यह सुरक्षा देश के करीब 40-45 VIP को दी गई है.
क्या है जेड प्लस सुरक्षा?
जेड प्लस सुरक्षा में करीब 55 कमांडो होते हैं. इनमें सिक्योरिटी गार्ड्स, अर्धसैनिक बलों के जवान और पुलिस के जवान शामिल होते हैं. ये सभी मॉडर्न टेक्नोलॉजी के हथियारों से लैस होते हैं. हर जवान मार्शल आर्ट जानता है. इसके अलावा, निहत्थे युद्ध कौशल में भी निपुण होता है.
किन्हें मिलती है जेड प्लस सुरक्षा?
जेड प्लस सुरक्षा देश के जाने-माने सेलिब्रिटीज, राजनेता और नौकरशाहों सहित नामी हस्तियों को मिलती है. जो हाई-प्रोफाइल लोग होते हैं, जिन्हें कोई नुकसान पहुंचा सकता है, उन्हें गृह मंत्रालय द्वारा ये सुरक्षा मुहैया करवाई जाती है.
इनके पास भी है जेड प्लस सुरक्षा
भारत में Z+ सुरक्षा पाने वालों में कई बड़े नाम शामिल हैं. इनमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और RSS के प्रमुख मोहन भागवत समेत कई बड़े चेहरे शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Kisan Andolan: नहीं रुकेगा किसान आंदोलन... 26 फरवरी को होगा ट्रैक्टर मार्च, 14 मार्च को रैली
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.