CAA News: 7 दिन में लागू हो जाएगा CAA, केंद्रीय मंत्री ने किया दावा

Shantanu Thakur on CAA: केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने दावा किया है कि एक हफ्ते के भीतर पूरे देश में CAA लागू हो जाएगा. ये बात उन्होंने बंगाल में एक कार्यक्रम के दौरान कही.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 29, 2024, 10:35 AM IST
  • केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर का दावा
  • कहा- एक हफ्ते में लागू हो जाएगा CAA
CAA News: 7 दिन में लागू हो जाएगा CAA, केंद्रीय मंत्री ने किया दावा

नई दिल्ली: Shantanu Thakur on CAA: देश में 7 दिन के भीतर CAA लागू हो जाएगा, यह दावा केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने किया है. उन्होंने कहा कि CAA एक हफ्ते में देश में लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि मैं गारंटी दे रहा हूं कि 7 दिन के भीतर बंगाल में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में CAA लागू कर दिया जाएगा. 

ममता ला चुकीं CAA के खिलाफ प्रस्ताव
दरअसल, TMC प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुरू से ही CAA की मुखालिफत करती आई हैं. वो 2020 में CAA के खिलाफ प्रस्ताव भी लेकर आई थीं, जो बंगाल विधानसभा में पारित हुआ था. बंगाल CAA के खिलाफ प्रस्ताव लाने वाला चौथा राज्य बन गया था. उस दौरान ममता बनर्जी ने कहा था कि हम बंगाल में CAA, NPR और NRC लागू नहीं होने देंगे. 

क्या है CAA?
CAA मोदी सरकार के द्वारा लाया गया कानून है. इस पर बड़ा विवाद हो चुका है. CAA का पूरा नाम Ctizenship Amendment Act है. इसके तहत पड़ोसी देश बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 तक भारत आए गैर-मुस्लिमों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को देश की नागरिकता दी जाएगी. इस कानून को दिसंबर 2019 में संसद में पारित किया गया. लेकिन इसके बाद से देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन होने लगे. दिल्ली के शाहीन बाग में महीनों तक आंदोलन चलता रहा. 

इसका विरोध क्यों?
CAA का विरोध करने वालों का तर्क है कि इस कानून को लाने के बाद NRC लाया जाएगा. इसमें देश के लोगों की जनगणना की जाएगी, उन्हें साबित करना होगा कि वो भारत के नागरिक हैं. ऐसे में CAA का विरोध करने वालों का कहना है कि NRC से बाहर हुए मुस्लिमों को CAA भी नागरिकता नहीं देगा, इसलिए इसका विरोध हो रहा है. हालांकि, हाल में सरकार ने NRC को लागू करने का बयान नहीं दिया है. 

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार तो चले गए, जाते-जाते I.N.D.I.A के लिए ये 5 चुनौतियां भी छोड़ गए

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़