Atul Subhash: बेंगलुरु में सीनियर एग्जीक्यूटिव ने की आत्महत्या, पत्नी के नाम लिखा 24 पन्नों का डेथ नोट, जानें- क्या आरोप लगाया?

Senior Executive Atul Subhash: बेंगलुरु की एक निजी फर्म में वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी अतुल सुभाष नामक व्यक्ति ने 24 पेजों का एक मृत्यु नोट छोड़ा है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 10, 2024, 01:32 PM IST
  • सुभाष ने आत्महत्या से पहले कई लोगों को ईमेल किया
  • वैवाहिक विवाद में उलझे हुए थे अतुल सुभाष
Atul Subhash: बेंगलुरु में सीनियर एग्जीक्यूटिव ने की आत्महत्या, पत्नी के नाम लिखा 24 पन्नों का डेथ नोट, जानें- क्या आरोप लगाया?

Atul Subhash: उत्तर प्रदेश के एक 34 वर्षीय व्यक्ति सोमवार को बेंगलुरु के मराठाहल्ली स्थित अपने आवास में फांसी से लटका हुआ पाया गया. पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अतुल सुभाष के रूप में हुई है, जो बेंगलुरू की एक निजी कंपनी में सीनियर एग्जीक्यूटिव था. उन्होंने 24 पन्नों का एक मृत्यु नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.

द हिंदू के मुताबिक, यह घटना मंजूनाथ लेआउट इलाके में हुई. सुभाष अपनी पत्नी से अलग होने के बाद अकेले रह रहे थे और वैवाहिक विवाद में उलझे हुए थे. पुलिस ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था, जिसकी वजह से उनकी मानसिक पीड़ा बढ़ गई.

'न्याय मिलना चाहिए'
रिपोर्ट के अनुसार, सुभाष ने आत्महत्या से पहले कई लोगों को अपना मृत्यु नोट ईमेल किया और इसे एक एनजीओ के व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया, जिससे वह जुड़ा हुआ था. उन्होंने अपने घर में एक तख्ती भी टांगी थी, जिस पर लिखा था 'न्याय मिलना चाहिए.'

इसके अलावा, सुभाष ने एक अलमारी पर महत्वपूर्ण जानकारी चिपकाई, जिसमें उनका मृत्यु नोट, वाहन की चाबियां, और पूर्ण और लंबित कार्यों की सूची शामिल थी, जो उनकी कहानी को समझने के लिए उसकी हताशा को दर्शाता है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें पड़ोसी की शिकायत के आधार पर सुभाष की पत्नी और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ उकसाने का आरोप लगाया गया है.

पुलिस ने उनकी मौत के इर्द-गिर्द की परिस्थितियों की गहन जांच शुरू कर दी है.

नोट: आत्महत्याओं पर चर्चा करना कुछ लोगों के लिए असहज हो सकता है. हालांकि, आत्महत्याओं को रोका जा सकता है. भारत में कुछ प्रमुख आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन नंबर हैं: सुमैत्री (दिल्ली स्थित) से 011-23389090 और स्नेहा फाउंडेशन (चेन्नई स्थित) से 044-24640050

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़