अरविंद केजरीवाल ने विश्वास मत जीता, बोले- 2029 में देश को BJP से कर देंगे मुक्त

Arvind Kejriwal in Delhi Assembly: केजरीवाल ने कहा कि भले ही भाजपा इस साल के लोकसभा चुनाव जीत जाए, लेकिन AAP 2029 के चुनावों में देश को भगवा पार्टी (BJP) से मुक्त कराएगी.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Feb 17, 2024, 02:56 PM IST
  • विश्वास प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित किया गया
  • AAP बोली- 2029 के चुनावों में देश को भगवा पार्टी से मुक्त करेंगे
अरविंद केजरीवाल ने विश्वास मत जीता, बोले- 2029 में देश को BJP से कर देंगे मुक्त

Arvind Kejriwal in Delhi Assembly: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत जीता और इस दौरान भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी, आम आदमी पार्टी, भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती है और यही कारण है कि उस पर हर तरफ से हमले हो रहे हैं.

केजरीवाल ने विधानसभा के बजट सत्र में पेश किए गए विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा, 'आने वाले चुनावों में यह कहकर वोट मांगने जाइए कि आप दिल्ली विधानसभा को खत्म करना चाहते हैं, अगर वे विधानसभा को खत्म कर देंगे तो मैं आपके (दिल्ली के मतदाताओं) के लिए काम करता रहूंगा.' केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनावों के बाद दिल्ली विधानसभा को खत्म कर देगी.

इसके अलावा, केजरीवाल ने कहा कि भले ही भाजपा इस साल के लोकसभा चुनाव जीत जाए, लेकिन AAP 2029 के चुनावों में देश को भगवा पार्टी (BJP) से मुक्त कराएगी.

AAP तीसरी सबसे बड़ी पार्टी
केजरीवाल ने कहा, 'अगर बीजेपी अपने भविष्य को लेकर डरी हुई है तो सिर्फ आम आदमी पार्टी की वजह से. इसलिए वे आम आदमी पार्टी को तोड़ना चाहते हैं. अगर बीजेपी 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं हारी तो आम आदमी पार्टी निश्चित तौर पर 2029 तक देश को बीजेपी से मुक्त कर देगी. AAP का गठन महज 12 साल पहले हुआ था. देश में लगभग 1,350 पार्टियां हैं. AAP ने 26 नवंबर 2012 को अपने पंजीकरण के लिए आवेदन किया था, अब यह भाजपा और कांग्रेस के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.'

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के पास सदन में बहुमत है, लेकिन उसे विश्वास प्रस्ताव लाने की जरूरत है क्योंकि भाजपा पार्टी के विधायकों को तोड़ने और उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है.

केजरीवाल ने विश्वास मत जीता
सदन ने बाद में विश्वास प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित कर दिया, मतदान के दौरान आप के 62 में से 54 विधायक उपस्थित थे. आप ने बहुमत हासिल किया. आप को 54 वोट पड़े, बल्कि एक विपक्ष में वोट डाला गया.

केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि सेवा विभाग और नौकरशाही पर नियंत्रण के जरिए भाजपा उनकी सरकार के काम में बाधा डाल रही है. बता दें कि पिछला विश्वास प्रस्ताव अगस्त 2022 और मार्च 2023 में आया था, जब आप ने आरोप लगाया था कि भाजपा उसके विधायक को तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस चला रही है.

बता दें कि 70 सदस्यीय सदन में 62 विधायकों के साथ AAP के पास दिल्ली विधानसभा में भारी बहुमत है. विपक्षी भाजपा के आठ विधायक हैं, जिनमें से सात वर्तमान में निलंबित हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़