Mamata Banerjee News: कोलकाता पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी के आवास और कार्यालय की कथित तौर पर रेकी करने के आरोप में मुंबई के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इससे कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया था कि वह और उनके भतीजे अभिषेक 'सुरक्षित नहीं' हैं.
एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजाराम रेगे के रूप में की गई है और वह महाराष्ट्र के एक राजनीतिक दल से जुड़ा है. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, रेगे ने टीएमसी के डायमंड हार्बर सांसद और उनके निजी सहायक (पीए) को फोन करने की कोशिश की.
रेगे का 26/11 मुंबई हमले से कनेक्शन?
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुरलीधर शर्मा ने दावा किया कि रेगे ने पहले 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य आरोपी डेविड हेडली से भी मुलाकात की थी.
अधिकारी ने कहा, 'आज हमारे अधिकारियों ने राजाराम रेगे को मुंबई से गिरफ्तार किया. उन्होंने पिछले हफ्ते कोलकाता का दौरा किया था, यहां रुके थे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के कार्यालयों और आवास की रेकी की थी. उन्होंने बनर्जी और उनके पीए के मोबाइल फोन नंबर प्राप्त किए और उनसे संपर्क करने की कोशिश की.'
उन्होंने आगे कहा, 'पता चलता है कि यह(रेकी) 26/11 जैसा कुछ घटित हो सकता था. कोई बड़ी साजिश हो सकती है. हमें जांचना होगा कि क्या ऐसी कोई योजना है.'
अभी कुछ साफ नहीं
पुलिस फिलहाल रेगे की कोलकाता यात्रा के उद्देश्य की जांच कर रही है. कोलकाता की यात्रा के लिए उन्होंने जिन दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था, उनकी भी जांच की जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि वह व्यक्ति 18 से 20 अप्रैल तक शहर में रहा. यह स्पष्ट नहीं है कि रेगे को अभिषेक बनर्जी का फोन नंबर कैसे मिला और वह उस तक पहुंचने की कोशिश क्यों कर रहा था.
घटना पर टीएमसी के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, 'आज 26/11 मुंबई आतंकी हमले जैसी घटना का पर्दाफाश हो गया है, इसके लिए कोलकाता पुलिस को धन्यवाद. हमारे नेता अभिषेक बनर्जी पर इसकी योजना बनाई गई थी. गिरफ्तार किया गया शख्स मुंबई आतंकी हमले में भी शामिल था. पुलिस के पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि उसने कुछ लोगों से संपर्क भी किया था.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.