TRP Report: टॉप 5 में इन शोज का बजा डंका, जानिए किसे मिला कौन सा पायदान

TRP Report: इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी हैं. मेकर्स को इस लिस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि इसी के आधार पर पता चलाया जाता है कि कौन सा दर्शकों के बीच पसंद किया जा रहा है.

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : Jun 9, 2023, 01:37 PM IST
  • 22वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट आई सामने
  • 'अनुपमा' ने फिर पहले स्थान पर किया राज
TRP Report: टॉप 5 में इन शोज का बजा डंका, जानिए किसे मिला कौन सा पायदान

नई दिल्ली: ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल यानी बार्क की ओर से इस साल के 22वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि, इस सप्ताह भी कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिले. 'अनुपमा' के बाद फिर पहले पायदान पर काबिज दिख रहा है. वहीं, लिस्ट में कुछ शोज के बीच क्लैश भी देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं कि इस बार टीआरपी लिस्ट का कैसा है हाल.

अनुपमा (Anupamaa)

रुपाली गांगुली के लीड रोल वाले इस शो को एक बार फिर से दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. शो में लगातार कई ट्वीस्ट देखने को मिल रहे हैं. हालांकि, पिछले दिनों इसे सीरियल को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी, इसके बाद शो की टीआरपी पर कोई असर नहीं पड़ा. या यूं कहें की इसकी पहले से ज्यादा बढ़ गई है. इस सप्ताह शो को 3.0 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन्स हासिल हुए हैं. 

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहा है और ऐसे में यह दूसरे स्थान पर काबिज हो चुका है. इस सप्ताह शो 2.1 मिलियन रेटिंग के साथ दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. शो में दिखाए जाने वाले ट्रैक ने दर्शकों को अपने साथ बांधकर रखा हुआ है.

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisike Pyaar Meiin)

एक वक्त था जब 'गुम है किसी के प्यार में' जबरदस्त रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर बना रहता था. लेकिन अब कई सप्ताह से यह लुढ़क कर तीसरे पायदान पर आ गया है. हालांकि, मेकर्स फिर से शो को और दिलचस्प बनाने के लिए इसमें 20 साल का लीप दिखाने वाले हैं. इस सप्ताह शो को 2.0 मिलियन व्यूवरशिप इंप्रेशन्स हासिल हुए हैं.

फाल्तू (Faltu)

इस बार भी 'फाल्तू' चौथे पायदान पर बरकरार है. शो की रैंकिंग बेशक बेहतर न हुई हो, लेकिन पिछले सप्ताह की तुलना में इसकी रेटिंग में सुधार जरूर देखने को मिला है. पिछली बार शो को 1.8 रेटिंग मिली थी, लेकिन सप्ताह इसमें 1.9 के साथ बढ़ोतरी हो गई है. शो में दिखाए जा रहे ट्वीस्ट्स ने दर्शकों को अपने साथ बांधकर रखा हुआ है. 

इमली/ ये है चाहतें (Imlie/ Yeh Hai Chahtein)

'ये है चाहतें' और 'इमली' के बीच एक बार फिर से जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है. पिछले सप्ताह की तरह दोनों ही शोज 5वें स्थान पर आ गए हैं. कमाल की बात तो यह है कि एक साथ ही दोनों शोज की रेटिंग 1.7 से 1.8 हो गई है.

ये भी पढ़ें- जब सोनम कपूर हुईं यौन शोषण का शिकार, झकझोर कर रख देगी ये घटना!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़