Sonakshi Sinha Wedding: जहीर इकबाल से शादी के बाद धर्म बदलेंगी सोनाक्षी सिन्हा? होने वाले ससुर ने किया खुलासा

Sonakshi Sinha Wedding: बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. एक्ट्रेस के हाथों में जहीर के नाम की मेंहदी भी लग चुकी है. इस बीच एक्ट्रेस के होने वाले ससुर ने शादी के बाद धर्म बदलने को लेकर बात की है. आइए जानते हैं क्या शादी के बाद सोनाक्षी धर्म बदल लेंगी?  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 22, 2024, 07:17 PM IST
    • शादी के बाद धर्म बदलेंगी सोनाक्षी सिन्हा?
    • धर्म परिवर्तन पर क्या बोले होने वाले ससुर
Sonakshi Sinha Wedding: जहीर इकबाल से शादी के बाद धर्म बदलेंगी सोनाक्षी सिन्हा? होने वाले ससुर ने किया खुलासा

नई दिल्ली: Sonakshi Sinha Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लेकर लगातार अपडेट्स आ रही हैं. शादी के फंक्शन की फोटोज के बीच एक बड़ा सवाल भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. लोगों का कहना है कि क्या सोनाक्षी सिन्हा शादी के बाद अपना धर्म बदल लेंगी? ऐसे में जहीर इकबाल के पिता का रिएक्शन आ गया है. 

किस रीती रिवाज से होगी सोनाक्षी की शादी?

शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के होने वाले समधी इकबाल रतनसी ने कहा है कि सोनाक्षी मुस्लिम धर्म नहीं अपनाएंगी और दोनों परिवार के बीच सब कुछ ठीक है. मीडिया के साथ बातचीत में जहीर इकबाल के पिता ने कहा, "शादी ना तो हिंदू और ना ही मुस्लिम रीती रिवाज से होगी. ये एक सिविल मैरिज होगी. वह धर्म नहीं बदल रहीं और यह पक्की बात है. दिलों का मिलना जरूरी होता है, धर्म का इसमें कोई रोल नहीं". इसके साथ ही सोनाक्षी के होने वाले ससुर जी ने कपल को आशीर्वाद भी दिया है. 

मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें हुईं वायरल 

बता दें कि सोनाक्षी की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं.  सोशल मीडिया पर मेहंदी सेरेमनी से सोनाक्षी और जहीर की कई तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. तस्वीरों को कपल की शादी में आए मेहमानों ने शेयर किया था. तस्वीरों में कपल साथ में काफी प्यारे लग रहे हैं. वहीं सेरेमनी की लोकेशन की बात करें तो वो भी काफी खूबसूरत लग रहा है जोकि फूलों से सजाया गया था. फैंस दोनों की शादी की फोटोज का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं.

कपल होस्ट करेगा ग्रैंड रिसेप्शन?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनाक्षी-जहीर अपनी शादी को निजी ही रखना चाह रहे थे. हालांकि वे ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने वाले हैं. एक करीबी सूत्र ने कहा, 'बेशक, वे अपनी खुशी अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ बांटना चाहते हैं, इसलिए रिसेप्शन बड़ा होगा.'

ये भी पढ़ें- Anupamaa 22 June Episode: अनुपमा को जलाने के लिए श्रुति ने तोड़ दी सारी हदें, सबके सामने अनुज संग की ऐसी हरकत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़