'बातें कुछ अनकही सी' शो में होगी बॉलीवुड सिंगर की एंट्री, कहानी में आएगा ट्विस्ट

स्टार प्लस के शो बातें कुछ अनकही सी ने रिलीज के बाद से ही दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. वहीं शो को लेकर नया अपडेट सामने आया है. जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ सकती है. दरअसल शो में बॉलीवुड सिंग की एंट्री हुई है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 30, 2023, 01:05 PM IST
  • 'बातें कुछ अनकही सी' शो का अपेडट
  • उषा 'बातें कुछ अनकही सी' में आएंगी नजर
'बातें कुछ अनकही सी' शो में होगी बॉलीवुड सिंगर की एंट्री, कहानी में आएगा ट्विस्ट

नई दिल्ली: भारतीय पॉप, जैज, प्लेबैक सिंगर और पद्मश्री से सम्मानित उषा उत्थुप अपकमिंग फिक्शन शो 'बातें कुछ अनकही सी' का हिस्सा बनने जा रही हैं, जो एक म्यूजिकल लव स्टोरी है, जिसमें मोहित मलिक और सायली सालुंखे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, "उषा उथुप 'बातें कुछ अनकही सी' का हिस्सा होंगी."

शो की कहानी 
'बातें कुछ अनकही सी' 30 और 40 साल के दो व्यक्तियों और अपने सपनों को पूरा करने के लिए उनकी आपस में जुड़ी यात्रा की कहानी पेश करेगी, जो अंततः इस सवाल को संबोधित करेगी कि क्या एक निश्चित उम्र के बाद भी प्यार संभव है. यह शो अलग-अलग पृष्ठभूमि के दो लोगों के इर्द-गिर्द घूमता है और जब वे मिलते हैं तो दुनिया के बारे में उनके विचार कैसे टकराते हैं, म्यूजिक उनकी जर्नी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह एक म्यूजिकल, फिक्शनल लव सागा है.

उषा उथुप शो में आएंगी नजर 
शो के निर्माता के रूप में राजन शाही के साथ, यह पहली बार है कि वह जीवन और प्यार पर एक मैच्योर स्टोरी बना रहे हैं, जो एक अनोखी आवाज वाली एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो सभी बाधाओं के बावजूद म्यूजिक इंडस्ट्री में जगह बनाने की कोशिश कर रही है. राजन, इससे पहले 'अनुपमा', 'बिदाई', 'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'तेरे मेरे शहर', 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसी कुछ अद्भुत पारिवारिक ड्रामा शोज में अपना अहम योगदान दे चुके हैं.

उषा गा चुकी हैं ये हिट सॉन्ग
'बातें कुछ अनकही सी' जल्द ही स्टार प्लस पर प्रसारित होगा. उषा ने 1970 और 1980 के दशक में संगीत निर्देशक आर.डी. बर्मन और बप्पी लाहिरी के लिए कई गाने गाए हैं. उन्होंने आर.डी. बर्मन के कुछ गाने भी दोहराए जो अन्य लोगों द्वारा गाए गए थे जैसे 'महबूबा महबूबा' और 'दम मारो दम'.

इनपुट-आईएएनएस 

इसे भी पढ़ें: Sonu Sood Birthday Special: कोरोना काल में दुनिया के सामने आया असली चेहरा, विलेन नहीं.. ये तो रियल हीरो है! 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़