सिद्धू मूसेवाला की बायोग्राफी लिखने वाले पर क्यों भड़के सिंगर के पिता? पुलिस में दर्ज कराया केस

सिद्धू मूसेवाला की जिंदगी पर एक किताब लिखी गई है, जिसे लेकर उनके पिता काफी भड़के हुए हैं. ऐसे में अब उन्होंने लेखक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 8, 2024, 12:13 AM IST
    • लेखक मनजिंदर पर भड़के बलकौर सिंह
    • दिवंगत सिद्धू मूसेवाला पर लिखी किताब
सिद्धू मूसेवाला की बायोग्राफी लिखने वाले पर क्यों भड़के सिंगर के पिता? पुलिस में दर्ज कराया केस

नई दिल्ली: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने लेखक मनजिंदर सिंह माखा के खिलाफ केस कराया है. दरअसल, मनजिंदर ने मूसेवाला के जीवन पर एक किताब 'रीयल रीजन वाय लैजेंड डाइड' लिखी है. इसके बाद अब सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने थाना सदर पुलिस में लेखक खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है.

निजी फोटोज चोरी करने का आरोप

बलकौर सिंह ने लेखक मनजिंदर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी किताब में गलत तथ्य पेश किए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया है कि मनजिंदर ने उनकी निजी एलबम से मूसेवाला की बचपन की निजी फोटोज भी चोरी कर अपनी किताब में प्रकाशित की हैं. इसके अलावा कहा जा रहा है कि मनजिंदर ने किताब के सारे राइट्स भी अपने पास ही रखे हैं, जिससे उन्हें करोड़ों रुयये का नुकसान भी हुआ है.

घर आते थे लेखक

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर का कहना है कि सिंगर के बाकी चाहने वालों की तरह मनजिंदर का भी उनके घर आना-जाना लगा रहता था. इसी दौरान उन्होंने मूसेवाला की निजी एलबम देखी और उसमें से बचपन की उनकी निजी तस्वीरें चोरी कर लीं. अब उन फोटोज को ही उन्होंने अपनी किताब में प्रकाशित कर दिया है.

लेखक पर लगीं ये धाराएं

बलकौर सिंह का कहना है कि मनजिंदर ने अपनी किताब में मूसेवाला से जुड़े गलत तथ्य पेश किए हैं. इसके जरिए परिवार और पंजाब पुलिस की छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई है. इतना ही नहीं, उन्होंने किताब में सिद्धू मूसेवाला के गलत तथ्य दिए हैं, जबकि मूसेवाला असल जिंदगी में बहुत धार्मिक स्वभाव के थे. वह भगवान को मानने वाले गुरसिख थे. मनजिंदग माखा के खिलाफ धारा 451, 406, 380 के अलावा IPC की धारा 356(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- Subhash Ghai Health Update: क्या वाकई बिगड़ी सुभाष घई की तबीयत? जानें हॉस्पिटल में एडमिट होने का पूरा सच!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़