संजय दत्त ने इस खास वजह से छोड़ी 'वेलकम टू द जंगल', सुनकर लगेगा झटका

Sanjay Dutt: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अक्षय कुमार स्टारर 'वेलकम टू द जंगल' में नजर नहीं आने वाले हैं. इस खबर को सुनने के बाद से फैंस काफी निराश है. वहीं एक्टर ने अब फिल्म न करने की वजह का खुलासा किया है.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : May 21, 2024, 03:30 PM IST
  • संजय दत्त ने ठुकराई 'वेलकम टू द जंगल'
  • डेट्स की कमी के कारण नहीं बन पाए फिल्म का हिस्सा
संजय दत्त ने इस खास वजह से छोड़ी 'वेलकम टू द जंगल', सुनकर लगेगा झटका

नई दिल्ली:Sanjay Dutt: 'वेलकम' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है.  फैंस एक्साइटमेंट के साथ इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट है. इस बीच फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त निर्देशक अहमद खान की कॉमिक फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में नजर नहीं आएंगे.

संजय दत्त ने फिल् को कहा न

संजय दत्त को फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी और अन्य के साथ पर्दे पर मस्ती करते देखना चाहते थे. हालांकि, वेलकम 3 से जुड़ी नई अपडेट के मुताबिक संजय ने कॉमिक फिल्म से तौबा कर ली है.  रिपोर्ट्स के अनुसार संजय दत्त ने वेलकम टू द जंगल से डेट्स न होने का हवाला देखकर फिल्म को ठुकरा दिया है.

अक्षय-संजय की हुई बात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय दत्त ने सारी बातें अपने दोस्त अक्षय कुमार के साथ शेयर की हैं. एक्टर वेलकम टू द जंगल का अहम हिस्सा हैं.  बताया जा रहा है  कि संजय दत्त को लगा कि वेलकम टू द जंगल की शूटिंग सही से नहीं हो रही है और स्क्रिप्ट में बहुत सारे बदलाव लगातार किए जा रहे हैं, जिससे उनका शूटिंग शेड्यूल खराब हो रहा है. बता दें कि एक्टर फिल्म का कुछ हिस्सा शूट कर चुके हैं.

ये स्टार आएंगे नजर

'वेलकम टू द' जंगल में कई बड़े कलाकार दिखने वाले हैं. फिरोज नादिदावाला द्वारा निर्मित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, दिशा पटानी, लारा दत्ता, मुकेश तिवारी, राजपाल यादव, शारिब हाशमी, जॉनी लीवर दिखने वाले हैं. 'वेलकम 3' इस साल दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ये भी पढ़ें- Aditya Chopra Birthday: जब रानी मुखर्जी के लिए घर छोड़कर होटल में रहने को मजबूर हो गए थे आदित्य चोपड़ा, दिलचस्प है प्रेम कहानी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़