नई दिल्ली:Arun Govil On Adipurush: प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (kriti anon) की मल्टी स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर काफी विवाद हो रहा है. दर्शकों को डायलॉग और ग्राफिक्स बिल्कुल पसंद नहीं आए हैं. अब रामानंद सागर की ‘रामायण’ में ‘राम’ के किरदार में नजर आने वाले एक्टर अरुण गोविल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
क्या बोले अरुण गोविल
अरुण गोविल ने हाल ही में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, 'रामायण हमारे लिए एक आस्था का विषय है. इसके स्वरूप के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ की जाए, ये अस्वीकार्य है.' एक्टर ने कहा कि रामायण को लेकर आधुनिकता और पौराणिकता की बात ही करना गलत है, स्पेशल इफेक्ट्स की बात अलग है. यहां बात चरित्रों को सही तरीके से पेश करने की है और उसी को लेकर कई बातें कहीं जा रही है, जो चिंतनीय है.
रामायण की मूल भावना से छेड़छाड़ करना गलत
अरुण ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि राम-सीता-हनुमान को आधुकिकता और पौराणिकता के ढांचे में बाटने की सोच रखना गलत है. ये सभी आदि भी हैं, अनंत हैं और इन सबके स्वरूप पहले से तय हैं,तो उसी स्वरूप को फिल्म में दिखाने में क्या आपत्ति थी.
रामायण की मूल भावना से छेड़छाड़ कर मेकर्स क्या साबित करना चाहते थे. अगर मेकर्स ने बच्चों के लिए ये फिल्म बनाई है तो बच्चे से पूछिए क्या उन्हें ये फ़िल्म पसंद आई है या नहीं?
भाषा के समर्थन में भी नहीं अरुण गोविल
वहीं एक्टर ने फिल्म की भाषा को लेकर की बात की है. एक्टर ने कहा कि मुझे इस तरह की भाषा अच्छी नहीं लगती है और मैं हमेशा मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करता हूं. ऐसे में रामायण में इस तरह की भाषा का मैं समर्थन बिल्कुल नहीं करता हूं. रामायण को हॉलीवुड से प्रेरित होकर कार्टून फिल्म की तरह इस पेश करना, हज़म होने वाली बात नहीं है. वहीं अरुण गोविल ने मेकर्स को सलाह भी दी थी.
ये भी पढ़ें- इटली पहुंचते हुए शहनाज गिल पर चढ़ा हॉटनेस का रंग, इस अंदाज में सड़कों पर बिखेरे जलवे