नई दिल्ली: Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं जिसमें 'डिस्को डांसर', 'शपथ', 'शतरंज', 'स्वर्ग से सुंदर' जैसी फिल्में शामिल है. उन्हें एक नहीं, बल्कि तीन-तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. 80 और 90 दशक में बॉलीवुड पर अपना परचम लहराने वाले मिथुन चक्रवर्ती के करियर में एक ऐसा दौर आया था जब कोई बड़ी हीरोइन उनके साथ काम करने के लिए राजी नहीं थीं.
मिथुन के साथ काम नहीं करती थीं कई एक्ट्रेसेस
मिथुन चक्रवर्ती ने एक शो में खुलासा किया कि एक वक्त था जब कोई भी बड़ी हीरोइन उनके साथ काम करने के लिए राजी नहीं थी. लोग उन्हें छोटा और बी-ग्रेड स्टार मानते थे. एक्टर ने कहा, 'कोई भी बड़ी हीरोइन मेरे साथ काम करने को तैयार नहीं थी. उन्हें लगता था कि मैं छोटा स्टार हूं, ये कभी क्या हीरो बनेगा? उसे कौन हीरो बनाएगा? क्या क्या बोलते थे मेरे बारे में. मैं यह कहना भी नहीं चाहता. फिर दर्द होता है'
हीरो को मिथुन से होती थी इनसिक्योरिटी
मिथुन चक्रवर्ती ने आगे बताया था कि उस समय के हीरो हीरोइनों को मना करते थे कि वह उनके साथ काम न करें. बकौल एक्टर, 'एक समय ऐसा आया, जब मैं सोचने लगा कि मैं कभी बी-ग्रेड से ए-ग्रेड हीरो नहीं बन पाऊंगा. कई बार अनाउंसमेंट के बाद हीरोइनें फिल्में छोड़ देती थीं. बहुत प्रेशर था और दूसरे एक्टर को इनसिक्योरिटी होती थी कि मैं कभी बड़ा आदमी बन जाऊंगा. इसलिए वे हीरोइनों को धमकी देते थे, 'इसके साथ काम करोगी तो हमारे साथ काम नहीं कर सकती.
इस हीरोइन ने थामा था मिथुन चक्रवर्ती का हाथ
जब कोई हीरोइन मिथुन के साथ काम नहीं करना चाहती थी, तब एक जीनत अमान ही थीं जिन्होंने उनका साथ दिया. एक्टर ने बताया, 'जीनत जी ने कहा, 'वह कितने हैंडसम हैं. मैं उनके साथ एक फिल्म करूंगी.' वह जीनत थीं, जिन्होंने उस दुर्भाग्य को खत्म किया. जीनत जी अपने समय की नंबर 1 हीरोइन थीं. इसलिए उनकी देखा-देखी बाकी हीरोइने भी मेरे साथ काम करने के लिए राजी हो गईं. तकदीर रिलीज हुई और मैं एक कैटेगरी का हीरो बन गया. मैं जीनत जी का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा.'
ये भी पढ़ें- डीपफेक वीडियो के बढ़ते मामलों पर Ashutosh Rana का रिएक्शन, बोले- 'इंसानियत के लिए खतरा...'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप