नई दिल्ली:Manoj Bajpayee: मनोज बाजपई हिंदी सिनेमा के मझे हुए कलाकार है. उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. एक्टर हर मुद्दे पर भी अपनी राय बेबाकी से देते नजर आते हैं. अब हाल में ही एक्टर ने साउथ फिल्मों के हिट होने पर बड़ी बात कह दी है. वहीं उन्होंने एनिमल फिल्म के लिए कहा कि अगर आपको फिल्म पसंद नहीं आई, तो मत देखिए...
साउथ फिल्मों को लेकर बोले बाजपेई
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जब मनोज बाजपेई से पूछा गया कि साउथ की फिल्मों के हिट होने की क्या वजह है? इस पर एक्टर ने कहा कि साउथ के डायरेक्टर फिल्में देखने के बाद शॉर्ट टेकिंग का अभ्यास करते हैं. उनकी फिल्मों की कहानी रियल और कल्चर से जुड़ी होती हैं. एक्टर ने कहा कि हमारी फिल्मों को लोगों से जुड़ना होगा, जैसा की साउथ में किया जाता है.
एनिमल कॉन्ट्रोवर्सी पर किया रिएक्ट
वहीं जब एक्टर से एनिमल फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने ने कहा कि- अगर आपको फिल्म अच्छी नहीं लगी, तो मत देखिए. लेकिन फिल्म को लेकर परेशानी खड़ी करने की जरूरत नहीं है. ऐसा करके आप गलत चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं. मेरे हिसाब से बैन या विरोध की जगह ओपन डिस्कसन होना चाहिए.
इस फिल्म में आएंगे नजर
मनोज बाजपेई के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही भैया जी में नजर आएंगे. ये फिल्म एक्टर की 100वीं फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कर्की ने किया है. फिल्म 24 मई को रिलीज हो रही है. वहीं एक्टर जल्द ही फैमली मैन के सीजन में एक बार फिर श्रीकांत तिवारी बनकर वापसी करने को तैयार हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप