आलिया भट्ट-दीपिका पादुकोण की राह चली कृति सेनन, किया ये बड़ा ऐलान

Kriti Sanon: बी टाउन दीवा कृति सेनन ने का अब एक और नया सफर शुरू होने वाला है. एक्ट्रेस अब एक्टिंग के साथ-साथ प्रड्यूसर बनने भी जा रही हैं. कृति ने अपनी पहली फिल्म का ऐलान भी धमाकेदार तरीके से कर दिया है.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Jul 5, 2023, 01:29 PM IST
  • एक्टर से प्रड्यूसर बनीं कृति सेनन
  • काजोल के साथ फिर आएंगी नजर
आलिया भट्ट-दीपिका पादुकोण की राह चली कृति सेनन, किया ये बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: Kriti Sanon: हाल में जानकी के रोल से चर्चा बटोर ने वाली कृति सेनन अब एक्ट्रेस के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी बन गई हैं. उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म अनाउंस कर दी है. उनकी फिल्म का नीम दो पत्ती है, जिसमें काजोल लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं. कृति के प्रॉडक्शन हाउस का नाम ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स हैं.

प्रड्यूसर बनीं कृति सेनन

कृति सेनन ने बीते दिन अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था. जिसके बाद आज उन्होंने अपनी फिल्म बतौर प्रड्यूसर अनाउंस की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर काजोल, कनिका ढिल्लन और मोनिका के साथ एक फोटो शेयर की है. कैप्शन में लिखा- दो पत्ती अनाउंस करके बहुत खुश हूं. तीन मजबूत, प्रेरणादायी, टैलेंटेड औरतों के साथ.

सभी को स्टार्स की तारीफ की

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

कृति ने लिखा- मोनिका, अपनी फिल्म के लिए हम नेटफ्लिक्स से बेहतर कोई और प्लेटफॉर्म के बारे में नहीं सोच सकते थे . काजोल मैम के साथ 8 साल बाद काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. कनिका- मुझे आपकी राइटिंग हमेशा से पसंद आई है. आपके साथ अपनी पहली फिल्म को-प्रोड्यूस कर के मैं बहुत खुश हूं. यह फिल्म बहुत स्पेशल है.

कृति हैं बहुत उत्साहित

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कृति सेनन ने कहा- 'दो पत्ती की स्क्रिप्ट मेरे लिए बहुत खास है. यह मेरे प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स की डेब्यू फिल्म है. मुझे फिल्ममेकिंग बहुत पसंद है और मैं इसे हमेशा से करना चाहती थीं.मैं यह बड़ा कदम लेने को तैयार हूं, साथ ही कनिका ढिल्लन के साथ प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर के बहुत खुश हूं.'

काजोल ने किया रिएक्ट

वहीं काजोल ने भी अपनी नई फिल्म पर रिएक्ट किया है. काजोल ने कहा- 'त्रिभंगा और लस्ट स्टोरीज 2 के बाद एक बार फिल्म नेटफ्लिक्स के साथ काम कर के मैं बहुत खुश हूं. इस फिल्म में मुझे अलग एक्सपीरिएंस मिलने वाला है.दुनिया के हर कोने के लोग इस फिल्म को देख पाएंगे. दो पत्ती में एंडवेंचर और मिस्ट्री से भरपूर है.'

इसे भी पढ़ें: 68 साल की उम्र में भी कहर ढा रही हैं Rekha, एक्ट्रेस का रॉयल लुक देखकर फिदा हुए फैंस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप 

ट्रेंडिंग न्यूज़