Katrina Kaif ने अपने काम को लेकर कही बड़ी बात, बोलीं- 'मैं खुद को क्रॉस चेक करती रहती हूं'

Katrina Kaif: कैटरीना कैफ ने हाल में ही अपने काम को लेकर बड़ी बात कही है. एक्ट्रेस ने कहा कि वह खुद को समय-समय पर क्रॉस चेक करती रहती हैं, कि वह सही कर रही हैं या नहीं.

Written by - IANS | Last Updated : Dec 12, 2023, 01:32 PM IST
  • कैटरीना कैफ का बयान वायरल
  • अपनी फिल्मों को लेकर कही बड़ी बात
Katrina Kaif ने अपने काम को लेकर कही बड़ी बात, बोलीं- 'मैं खुद को क्रॉस चेक करती रहती हूं'

नई दिल्ली:Katrina Kaif: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने शेयर किया कि काम के प्रति उनका दृष्टिकोण यह है कि वह हमेशा मानती हैं कि उन्हें और ज्यादा मेहनत करनी है. वह लगातार खुद को क्रॉस-चेक करती रहती हैं कि वह जो भी कर रही हैं वह सही है या नहीं.

2005 में किया डेब्यू

कैटरीना ने 2005 में अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'सरकार' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हिंदी सिनेमा में 18 साल लंबे सफर के दौरान क्या ऐसे क्षण आए, जब एक्ट्रेस को लगा कि वह कुछ और अच्छा कर सकती हैं?

क्या बोलीं एक्ट्रेस

कैटरीना ने कहा, "मुझे लगता है कि अपने काम के प्रति मेरा दृष्टिकोण यह है कि मैं हमेशा मानती हूं कि मुझे और अधिक देना होगा. मैं हर पल में पर्याप्त नहीं दे रही हूं. मैं हमेशा खुद तो क्रॉस-चेक करती रहती हूं कि क्या मैं एक्सीलेंट बनने के लिए, बेस्ट बनने के लिए जो कुछ भी कर सकती हूं वह कर रही हूं. आप जानते हैं, मेरे लिए, मेरा बिलीफ सिस्टम यह है कि क्या मैं कल से बेहतर हूं?''

काम के लिए हूं जुनूनी

कैटरीना ने कहा, "मैं हमेशा कहती हूं कि अगर आपके पास देने के लिए कुछ नहीं है, तभी आपको एक अभिनेता के रूप में रुक जाना चाहिए." एक अभिनेता के रूप में, आपके पास उस फिल्म को देने के लिए बहुत कुछ है. यह चीज एनरजेटिक है. यह एनरजेटिक कनेक्शन और इमोशन है. मुझे लगता है कि काम में बिजी रहना चाहिए, ताकि आप डीप लेवल पर जुड़े रहने में सक्षम हो सकें.'

इनपुट -आईएएनएस

ये भी पढ़ें- Rajinikanth Birthday: जब एक लड़की के प्यार में रजनीकांत हो गए थे लट्टू, लाख कोशिशों के बाद भी मुकम्मल नहीं हो पाई मोहब्बत की दास्तान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़