OTT Release This Week: 'घर वापसी' से लेकर 'द ग्रे मैन तक', इस हफ्ते लगेगा क्राइम और ड्राम सीरिज का मेला

OTT release this week: ओटीटी सीरीज की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म हर हफ्ते दर्शकों के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आते हैं. आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी सीरीज रिलीज होगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 18, 2022, 04:24 PM IST
  • इस हफ्ते रिलीज होगी ये वेब सीरीज
  • क्राइम और ड्राम का मिलेगा डोज
OTT Release This Week: 'घर वापसी' से लेकर 'द ग्रे मैन तक', इस हफ्ते लगेगा क्राइम और ड्राम सीरिज का मेला

नई दिल्ली: OTT Release This Week: ऑफिस से घर जाने के बाद या फिर मेट्रो में सफर के दौरान अक्सर लोग ओटीटी सीरीज देखते हैं. आजकल लोग फिल्मों के मुकाबले ओटीटी सीरीज को देखना अधिक पसंद कर रहे हैं. ऐसे में लोगों की मांग को पूरा करते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म हर हफ्ते कुछ न कुछ नया कंटेंट लेकर आते हैं. इस हफ्ते एक बार  फिर ओटीटी पर एक से बढ़कर एक सीरीज रिलीज होने वाली है. अगर आपको ओटीटी सीरीज देखना पसंद है तो आपका यह हफ्ता काफी एक्साइटेड हो सकता है. आइए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म कौन कौन सी सीरीज रिलीज होगी. 

घर वापसी 

इस हफ्ते डिज्नी+ हॉटस्टार पर घर वापसी सीरीज आपका मनोरंजन करने के लिए एकदम तैयार है.

हॉटस्टार द्वारा बनाई गई यह फैमिली ड्रामा 22 जुलाई को स्ट्रीम की जाएगी. 

इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ दिल्ली 

इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ दिल्ली वेब शो पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. यह वेब सीरीज रियल क्राइम पर आधारित है.

यह वेब शो नेटफ्लिक्स पर 20 जुलाई को रिलीज होगी. बता दें कि इस सीरीज में आपको दिल्ली के सीरियल किलर की कहानी दिखाई जाएगी. 

डॉ अरोड़ा गुप्त रोग विशेषज्ञ 

सोनी लिव ऐप पर डॉ अरोड़ा गुप्त रोग विशेषज्ञ वेब सीरीज रिलीज होगी.

22 जुलाई को रिलीज होने वाली इस वेब सीरिज में विवेक मुश्रान नजर आने वाले हैं. 

द ग्रे मैन 

अगर आप हॉलीवुड ड्रामा के शौकीन है तो इस हफ्ते आपके लिए नेटफ्लिक्स द ग्रे मैन सीरीज लेकर आ रहा है.

22 जुलाई को रिलीज द ग्रे मैन में साउथ सुपरस्टार धनुष भी नजर आएंगे. 

इसे भी पढ़ें: Video: नम्रता मल्ला ने बिखेरा हुस्न का जादू, इंस्टाग्राम पर फैंस हुए दीवाने

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
 

ट्रेंडिंग न्यूज़